दक्षिण कोरिया से एक बहुत ही सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक यात्री ने उड़ते विमान का दरवाजा तब खोल दिया जबकि वह लैंड करने ही वाला था। इतना ही नहीं, जब यह घटना हुई, तब विमान में कुल 194 यात्री सवार थे। इस हरकत से सभी की सांसें अटक गईं। सुरक्षित लैंडिग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं। हवा में विमान का दरवाजा खोलने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, एशियाना एयरलाइंस की फ्लाइट ए321-200 की सुरक्षित लैंडिग कराई गई। विमान में 194 लोग सवार थे। यह विमान दक्षिणपूर्वी शहर दाएगू से जेजु जा रहा था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि उसने दरवाजा क्यों खोला था। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि लैंडिग से कुछ मिनट पहले यह घटना हुई।
यह हुआ था घटनाक्रम
इमरजेंसी दरवाजे के बगल में बैठे एक पुरुष यात्री ने एक कवर खोला और लीवर खींचा, जिससे दरवाजा खुल गया। जब यह घटना हुई, उस समय विमान जमीन से लगभग 220 मीटर ऊपर था। दरवाजा खुलने से अचानक तेज हवा के झोंके से कुछ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
South Korea: Passenger opens door of Asiana Airlines plane before landing at Daegu airport
Read @ANI Story | https://t.co/4mbgYSIxGz#SouthKorea #DaeguAirport #AsianaAirlines pic.twitter.com/dPp6FKf0Iz
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2023
Posted By: Navodit Saktawat