PM Modi in Australia: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में दूसरे देशों के साथ रिश्तों को नया आयाम देने के लिए भारत ने अब परंपरा से हटकर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदा आस्ट्रेलिया यात्रा काफी कुछ बता रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया में वहां की कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की और उनसे भारत-आस्ट्रेलिया रिश्तों को मजबूत बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।
मोदी ने जिन लोगों से मुलाकात की उनमें नोबल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल, वहां स्वच्छता अभियान चलाने वाले व "टायलेट वारियर" के नाम से प्रचलित मार्क बल्ला, राकस्टार गाय सेबेस्टियन और प्रसिद्ध सेफ सारा टाड शामिल हैं। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंस्टीट््यूट के प्रोफेसर टोबी वाल्श और समाजशास्त्री साल्वाटोर बैबोनीज से भी उनकी अलग से मुलाकात हुई।
इस बारे में विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आस्ट्रेलिया के समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इन सभी की उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी और भारत के साथ आस्ट्रेलिया के रिश्तों को मजबूत बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।
Posted By: Navodit Saktawat
- # PM Modi in Australia
- # PM Modi in Sydney Updates
- # Sydney Harris Park
- # Sydney Little India
- # PM Modi Foreign Visit
- # Narendra Modi