PM Modi in Germany LIVE Updates। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के जर्मनी दौरे पर है और आज G-7 की बैठक में शामिल होंगे। G-7 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी आज विश्व वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी शाम 7 बजे जी-7 समिट को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ही जर्मनी पहुंचे तो और उनका शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत कई क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुका है।
Exhilarating atmosphere in Munich! Addressing a community programme. https://t.co/SzXiRPvRR8
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2022
पीएम मोदी ने आपातकाल को बताया काला धब्बा
भारतीय समुदाय के बीच अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आपातकाल को देश के लिए काला धब्बा बताया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नए भारत से दुनिया उम्मीद कर रही है और दुनिया हमें विश्वास से देख रही है।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ एक बैठक की और द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा सहयोग, कृषि, जलवायु कार्रवाई और खाद्य सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
Posted By:
- Font Size
- Close