PM Modi Denmark Visit: अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क पहुंच गए हैं। कोपेनहेगन एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया, जहां उनकी अगवानी के लिए खुद डेनमार्क के पीएम फ्रेडरिकसन पहुंचे हुए थे। इस दौरे में पीएम मोदी और डेनमार्क के प्रधानमंत्री के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी यहां इंडिया-डेनमार्क बिजनेस फोरम को भी संबोधित करेंगे। डेनमार्क में अपने समकक्ष मेटे फ्रेड्रिक्सन से मिलने के अलावा, मोदी डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrived in Copenhagen, Denmark on the second leg of his visit to three European nations. He was received at the airport by Danish PM Mette Frederiksen.
(Source: DD) pic.twitter.com/hbb6Jf0rtP
— ANI (@ANI) May 3, 2022
सफल रहा जर्मनी दौरा: पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात की थी। अपनी जर्मनी यात्रा के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया और कहा, "मेरी जर्मनी यात्रा बहुत सफल रही है। विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ अंतर सरकारी परामर्श पर चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ व्यापक बातचीत हुई। मुझे व्यापार प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने का एक शानदार अवसर मिला और भारतीय समुदाय के लोग। मैं जर्मन सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।"
जर्मनी से विदा होने से पहले पीएम मोदी बर्लिन में एक बच्चे के साथ खेलते नजर आए। देखिये ये वीडियो :-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi shared a light moment with a child in Berlin, Germany earlier today pic.twitter.com/C4dH9S8CQB
— ANI (@ANI) May 3, 2022
Posted By: Shailendra Kumar