PM Modi in Sydney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पीएम मोदी सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज मौजूद रहे। सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में एंथोनी अल्बनीज ने संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम एंथोनी ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
पीएम नरेंद्र मोदी बॉस है- ऑस्ट्रेलिया पीएम
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बॉस है। अल्बनीज ने कहा, 'पीएम मोदी का स्वागत करना सौभाग्य की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (गायक) को देखा था। उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है।'
आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था मगर उन्हें ऐसा स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं: सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस pic.twitter.com/ZKc1kEAxtd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
नरेंद्र मोदी से छह बार मिल चुका हूं- एंथोनी अल्बनीज
ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के रूप में मेरा पहला साल है, जिसे मैं आज मना रहा हूं। अल्बनीज ने कहा, 'मैं अपने दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है। आज यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है। वह किसी से कम नहीं है।'
#WATCH एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारति है। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी,… pic.twitter.com/tCqtFdbewe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं जब 2014 में आया था, तब आपसे एक वादा किया था। आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आज मैं अकेला नहीं आया हूं। मेरे साथ प्रधानमंत्री अल्बनीज भी आए है।
हमारे क्रिकेट के रिश्ते को हुए 75 साल
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया है। हमारे क्रिकेट के रिश्ते को 75 साल पूरे हो गए हैं। क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला जितना रोचक होता है। उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड फ्रेंडशिप है।'
Posted By: Kushagra Valuskar
- # pm modi
- # pm modi in sydney
- # pm modi is the boss
- # anthony albanese
- # australian pm anthony albanese
- # narendra modi visits australia
- # पीएम नरेंद्र मोदी
- # नरेंद्र मोदी
- # एंथोनी अल्बनीज
- # नरेंद्र मोदी इज द बॉस
- # narendra modi is the boss