रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी20 शिखर सम्मेलन में भारत जा सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में शिखर सम्मेलन में पुतिन की भागीदारी पर विचार किया जा रहा है, क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, "इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है।
दूसरी तरफ ताजा समाचार यह है कि अब यूक्रेन की सेना ने चार महीने तक रूसी सेना के भीषण हमलों को झेला है, वह बहुत जल्द जवाबी हमला करेगी। यह बात यूक्रेनी सेना के शीर्ष सैन्य कमांडर ने कही है। उन्होंने कहा, भीषण ठंड के मौसम में रूसी सेना ने बाखमुट शहर पर बर्बर हमले जारी रखे लेकिन वह शहर पर कब्जा नहीं कर पाई। अब रूसी सेना की हवा निकल गई है और अब उसे यूक्रेनी सेना का मुकाबला करना पड़ेगा। इस बीच बुधवार रात के हमले में यूक्रेन के रिजिश्चीव में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के युद्ध क्षेत्र के दौरे में रूस को कड़ा जवाब देने के एलान के बाद यूक्रेनी सेना के शीर्ष कमांडर कर्नल जनरल ओलेक्जेंडर सिरस्की ने रूस की युद्ध नीति में बदलाव का संकेत दिया है। रूस की सेना के साथ ही उसके सशस्त्र संगठन वैगनर ग्रुप ने बीते ठंडक के मौसम में बाखमुट पर कब्जे की हर संभव कोशिश की है। लेकिन अब जबकि ठंडक का मौसम बीत चुका है तब यूक्रेन पलटवार की कोशिश में है।
Putin may attend G20 summit in India, though no decision yet: Kremlin
Read @ANI Story | https://t.co/Wzf8XUy9bF#Russia #Putin #G20 #India pic.twitter.com/d5M9AU496J
— ANI Digital (@ani_digital) March 13, 2023
Posted By: Navodit Saktawat
- # Russian President Putin
- # Putin G20 summit in India
- # Kremlin
- # Russia
- # Putin
- # G20
- # India