Turkey Syria Earthquakes: तुर्किये में जोरदार भूकंप ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया है। कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। भारत ने चार C-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमान, राहत सामग्री और बचाव दल भेजा है। दो विमान तुर्किये में पहुंच चुके हैं। अभियान में महिला बचाव दल भी शामिल है। वहीं वायुसेना के एक परिवहन विमान में दवाई और मेडिकल सुविधाओं सहित छह टन राहत सामग्री भूकंप प्रभावित सीरिया में भी भेजी गई। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तुर्किये और सीरिया में भूकंपों से मरने वालों की संख्या 7200 से अधिक हो गई है।

आठवीं बटालियन के जवान शामिल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा कि भारत इस चुनौतीपूर्ण क्षण में उनके साथ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने भी कहा कि भारत इस कठिन समय में तुर्किये के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। तुर्किये पहुंची टीम में 51 जवान आठवीं बटालियन और 49 जवान कोलकाता की दूसरी बटालियन के शामिल हैं। टीम बस, ट्रक व मालवाहक वाहन के साथ अपने लिए 10 दिन का सूखा राशन भी लेकर गई है। चार श्वान दस्तों को भी अभियान पर भेजा गया है।

दीपक तलवार कर रहे नेतृत्व

- आठवीं बटालियन की टीम डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार के नेतृत्व में मलबे में फंसे लोगों को बचाने का कार्य कर रही हैं।

- आठवीं बटालियन इससे पहले नेपाल और जापान में भी लोगों की जान बचा चुकी है।

- मुख्यालय से निर्देश मिलते ही जवान पूरी तैयारी के साथ शाम साढ़े सात बजे हिडन एयरबेस पहुंचे और मंगलवार तड़के तीन बजे वायुसेना के विमान से तुर्किये के लिए रवाना हुए।

मेडिकल टीम भी पहुंची

- कोलकाता की टीम दोपहर बाद साढ़े 12 बजे गाजियाबाद से रवाना हुई।

- इस विमान में 45 सदस्यीय चिकित्सा दल के साथ 30 बिस्तरों वाली मेडिकल सुविधा के साथ तुर्किये भेजा गया। जिसमें विशेषज्ञ - और सर्जन शामिल हैं।

- यह मेडिकल टीम घायलों का उपचार करेगी जबकि जरूरत पड़ने पर और भी विमानों व टीम को भेजा जा सकता है।

सीबीआरएन टीम भी भेजी

- तुर्किये भेजी गई टीम में कोलैप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन के विशेषज्ञ हैं।

- इनमें घटनास्थल पर ही उच्च प्राथमिक उपचार देने वाले एडवांस्ड मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर भी शामिल हैं।

- आठवीं बटालियन केमिकल बायोलोजिकल रेडियोएक्टिव न्यूक्लियर आपदा में लोगों को बचाने वाली टीम भी भेजी है ताकि ऐसे हालातों से भी निपटा जा सके।

Posted By: Kushagra Valuskar

 
google News
google News