TV Reporter Robbed: सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक टीवी रिपोर्टर और उसके क्रू सदस्य को एक टीवी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान बंदूक की नोक पर लूट लिया गया। यह घटना इक्वाडोर (Ecuador) शहर में हुई है। यह घटना 12 फरवरी को इसिड्रो रोमेरो कार्बो मॉनूमेन्टल स्टेडियम (Isidro Romero Carbo Monumental Stadium) के बाहर घटी है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक बदमाश गन को रिपोर्टर पर तान देता है। उससे लूट की कोशिश कर रहा है। इस दौरान लुटेरा रिपोर्टर और टीवी चैनल के दूसरे कर्मचारियों से अपना पैसा व मोबाइल जल्द देने की बात कहता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई तब इक्वाडोर के प्रसिद्ध इसिड्रो रोमेरो स्टेडियम के बाहर पत्रकार डिएगो ओर्डिनोला (Diego Ordinola) एक खेल कार्यक्रम की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे।
बदमाश ने अपनी पहचान छुपाने के लिए टोपी पहन रखी थी और चेहरा मास्क से छुपाया हुआ था। वह पत्रकारों के चेहरे के सामने गन लहराते हुए उनसे मोबाइल और पैसों के लिए चिल्लाता है। डरकर एक आदमी अपना कीमती सामान लुटेरे को दे देता है। जैसे ही गुंडे को चैनल का एक सदस्य कुछ चीज देता है। इसके बाद वह भाग जाता है। हालांकि रिपोर्टर और बाकी लोग उसका पीछा करते हैं। उसे अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर जाते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स टीवी पत्रकार और बाकी सदस्यों का समर्थन कर रहे हैं।
Ni siquiera podemos trabajar tranquilos, esto ocurrió a las 13:00 de hoy en las afueras del Estadio Monumental.
La @PoliciaEcuador se comprometió a dar con estos delincuentes. #Inseguridad pic.twitter.com/OE2KybP0Od
— Diego Ordinola (@Diegordinola) February 12, 2021
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #diego ordinola
- #ecuador
- #gun
- #gunpoint robbery
- #tv reporter robbed
- #tv reporter robbed video
- #ecuador tv repoter
- #ecuador tv repoter video
- #ecuador tv repoter news
- #tv reporter robbed news
- #tv reporter loot