Iceland volcano ज्वालामुखी जब धधकता है तो वह दृश्य कितना खतरनाक होता है यह तो हर कोई जानता है, लेकिन जब लावा उगलते हुए ज्वालामुखी के पास भी जब कोई खेल खेलता रहे आप यह दृश्य देखकर हैरान तो होंगे ही, साथ ही ऐसे लोगों को नासमझ भी कहेंगे। हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें धधकते हुए ज्वालामुखी के पास में कुछ युवा वॉलीबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस स्थान पर सभी युवा वॉलीबॉल खेल रहे हैं, उससे कुछ दूरी पर ही पहाड़ पर एक भयंकर ज्वालामुखी धधक रहा है और उससे खौलता हुआ लावा बह रहा है, लेकिन सभी लड़के बेखौफ होकर वॉलीबॉल खेलने में व्यस्त हैं।
Icelanders have a casual game of volleyball in front of an erupting volcano pic.twitter.com/rRLmwnRQOm
— The Sun (@TheSun) March 30, 2021
आइसलैंड का है यह धधकता हुआ ज्वालामुखी
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह वीडियो किसी आइसलैंड का है, जहां सामने पहाड़ पर ज्वालामुखी धधक रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग जहां युवा लड़कों की निडरता की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक बताकर इस तरह के काम को बेवकूफी भी बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर खूब हो रहा शेयर
हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए चेतावनी भी दे रहे हैं कि इस तरह से ज्वालामुखी के सामने खेलना, आग से खेलने जैसा हो सकता है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने ज्वालामुखी के सामने दो लोगों के चाय पीते हुए का एक वीडियो भी शेयर किया है। गौरतलब है कि हाल ही में इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ लोग धधकते ज्वालामुखी के सामने खाना बनाकर खाते हुए नजर आए थे।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #active volcano
- #Iceland volcano
- #near volcano
- #volcano volleyball
- #boys playing volleyball
- #viral videos
- #social media
- #धधकता ज्वालामुखी
- #आइसलैंड ज्वालामुखी
- #ज्वालामुखी के पास
- #ज्वालामुखी वॉलीबॉल
- #वॉलीबॉल खेलते लड़के
- #वायरल वीडियो
- #सोशल मीडिया