Viral Video: मास्को में एक टीवी चैनल के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान बहुत ही मजेदार घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां एक मौसम बीट की रिपोर्टर अपने दर्शकों को वसंत ऋतु के आगमन के बारे में बता रही थी, तभी एक कुत्ते ने उसके छलांग लगाकर उसके हाथ से माइक छीन लिया। इसके बाद कुत्ता वहां भाग निकला और महिला रिपोर्टर उसका पीछा करने लगी। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट भी हो गया। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
यह घटना मीर टीवी की पत्रकार नदेज्हदा के साथ हुई है। वो टीवी पर मौसम की जानकारी देने के लिए तैयार थी। उन्होंने शुरुआत करते हुए कहा “मास्को में वसंत का आगमन हो चुका है। तामपान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।” इतने में ही एक लेब्राडॉर कुत्ता वहां पहुंचा और उसने महिला रिपोर्टर से माइक छीन लिया। महिला रिपोर्टर कुत्ते के पीछे भागी और उसे रुकने के लिए कहने लगी। इधर स्टूडियो में उनकी साथी एंकर यह सब देख भौचक्की रह गई और तब तक दोनों के बीच संपर्क खत्म हो गया।
अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
महिला रिपोर्टर से माइक छीनने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चुका है। सबसे पहल इसे पत्रकार अली ओजकोक ने ट्विवटर पर शेयर किया था। इस वीडियो को अब तक 1.1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो देखकर कई लोग एंकर की तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने इस मजेदार घटना को देखकर भी बिल्कुल सामान्य चेहरे के साथ अपनी बात खत्म की।
हालांकि, बाद मे रिपोर्टर ने कुत्ते से अपना वाइक वापस ले लिया। इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। हालांकि माइक में जरूर कुत्ते के दांत के निशान बन गए हैं।
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #caught on camera
- #Dog
- #Labrador retriever
- #live tv
- #microphone
- #Nadezhda Serezhkina
- #reporter
- #Russia
- #TV journalist
- #viral video