बीजिंग। चीन में सोने की खदान में विस्फोट के बाद फंसे 9 मजूदरों को आज (रविवार) सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 14 दिनों के राहत कार्य के बाद उन्हें निकाला गया। सभी श्रमिक काफी कमजोर हो गए। उन्हें तुरंत कंबलों में लपेटकर हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल अभी दो श्रमिकों के जिंदा होने की संभावना है। इससे पहले तीन मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल था। अन्य की मरने की आशंका व्यक्त की गई है। बता दें 10 जनवरी को खदान में हादसे के दौरान 22 मजदूर जमीन से 600 मीटर नीचे फंस गए थे। अधिकारियों के मुताबिक खदान में राहत कार्य और बंद हिस्सों को खोलने में दो सप्ताह ओर लग सकता है। इससे पहले राहत दल ने ड्रिल करते हुए फंसे मजदूरों को खाना पहुंचाया। गौरतलब है कि चीन में खदानों में हर साल हादसों के कारण कई मजदूरों की मौत हो जाती है।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Gold Mine
- #chinese gold mine
- #china workers
- #china gold mine
- #world news
- #china news
- #china gold mine workers