एक पाकिस्तानी अदालत ने नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के दो मामलों में बार-बार समन जारी किए जाने के बावजूद कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। कोर्ट ने कहा कि शरीफ के जमानतदारों को नोटिस भी जारी किया जाएगा। उनसे कोर्ट के आदेश के अनुसार शरीफ को पेश कराने में विफल रहने का कारण पूछा जाएगा। कोर्ट को विदेश विभाग और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सूचित किया कि शरीफ को लंदन में कोर्ट के समन के बारे में जानकारी दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री इन दिनों लंदन में हैं। लाहौर में उनके आवास पर भी समन की सूचना दी गई थी। इस्लामाबाद हाई कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ अल-अजीजिया और एवेन्फीएल्ड मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ शरीफ की अपील की सुनवाई कर रही है। इस पीठ में जस्टिस आमेर फारूक और जस्टिस मोहसिन अख्तर कयानी शामिल हैं।
Posted By: Navodit Saktawat
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे