शहर चुनें close
आपके शहर की खबरें आपके करीब
blinkLive Blog

PM Modi in Sydney: सिडनी में फिर नजर आया ‘मोदी मैजिक’, एरिना स्टेडियम में गूंजा ‘इंडिया-इंडिया’

Arvind DubeyUpdated Date:   | Thu, 25 May 2023 05:59 PM (IST)Published Date: | Tue, 23 May 2023 08:33 AM (IST)

PM Modi in AUS 2023 Tour

HIGHLIGHTS

  1. तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया में हैं पीएम मोदी
  2. सिडनी में भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित
  3. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने मोदी को बताया बॉस

PM Modi in Sydney: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन रहा। पीएम मोदी सुबह से बिजी रहे। अलग-अलग कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात की। इसके बाद सिडनी में मेगा इवेंट में हिस्सा लिया। यहां पीएम मोदी ने अपनी चिर-परिचित शैली में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया और जबरदस्त समां बांध दिया। इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे। एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस तक कह दियाष यहां पढ़िए पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी हर अपडेट

t:

PM Modi in Sydney Modi Magic India-India reverberated in Arena Stadium

23 May 2023
  • 03:03 PM

    खान-पान का जिक्र कर मोदी ने जीता दिल

      पीएम ने कहा, मैंने सुना है कि हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की 'चाट' और 'जलेबी' बहुत स्वादिष्ट हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे दोस्त ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज को उस जगह ले जाएं।'

  • 02:54 PM

    PM Modi in Sydney LIVE Updates

    पीएम मोदी ने कहा, 'केवल भारत-ऑस्ट्रेलिया के राजनयिक संबंधों के कारण ही आपसी विश्वास और आपसी सम्मान का विकास नहीं हुआ है। असली कारण, असली ताकत है- ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले आप सभी भारतीय '

  • 02:47 PM

    PM Modi in Australia

     पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया में पारंपरिक स्वागत 

    https://youtube.com/shorts/UuU9D-d7Zhg?feature=share
  • 02:46 PM

    सिडनी में एरिया कम्युनिटी प्रोग्राम के रोमांचक दृश्य

    सिडनी में एरिया कम्युनिटी प्रोग्राम के रोमांचक दृश्य

  • 02:45 PM

    PM Modi addresses Indian Community in Sydney, Australia.

     PM Modi addresses Indian Community in Sydney, Australia.

  • 02:37 PM

    सिडनी में पीएम मोदी का संबोधन

    'जब मैं 2014 में यहां आया था, तो मैंने आपसे वादा किया था कि आपको भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसलिए, मैं यहां हूं सिडनी में एक बार फिर।'

  • 02:30 PM

    PM Modi in Sydney LIVE Updates

    ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस ने कहा,  'आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को देखा था और उन्हें भी ऐसा स्वागत नहीं मिला जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।'

  • 02:25 PM

    PM Modi is the Boss

     ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की। एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा, नरेंद्र मोदी इज द बॉस

  • 02:22 PM

    एरिना स्टेडियम में पीएम मोदी का स्वागत

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस सिडनी में क्यूडोस बैंक एरिना में एक जोरदार स्वागत के बीच पहुंचे।

  • 01:57 PM

    अनूठे अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत

     अनूठे अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत

  • 01:50 PM

    पीएम मोदी पहुंचे एरिना स्टेडियम पहुंचे

     पीएम मोदी सिडनी के एरिया स्टेडियम पहुंच गए हैं। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री  एंथनी अलबनीज भी मौजूद हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

  • 12:54 PM

    Sydney LIVE Updates: गायक अनूप जलोटा भी मौजूद

     सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में गायक अनूप जलोटा भी मौजूद हैं। उन्होंंने कहा, 'लोग पीएम मोदी से प्यार करते हैं। यहां तक ​​कि पाक भी उन्हें प्यार करता है। पाक में लोग कहते हैं कि उन्हें उनके जैसे नेता की जरूरत है ... सिडनी में लोग दिल से उन्हें स्थायी पीएम के रूप में चाहते हैं।'

     

  • 12:51 PM

    #PMModiinSydney

    भारतीय मूल के लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जबरदस्त उत्साह है। शशि प्रभा कहती हैं, 'हम सभी पीएम मोदी के लिए उत्साहित हैं। फिलहाल हमारे लिए यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।'

  • 12:49 PM

    हो रहा पीएम मोदी का इंतजार

    सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार हो रहा है। 

  • 12:31 PM

    एरिना स्टेडियम में भारी भीड़

     पीएम मोदी का यह प्रोग्राम सिडनी के एरिना स्टेडियम में होने जा रहा है। यहां भारतवंशी लोगों की भारी भीड़ है। 

  • 11:32 AM

    सिडनी में मोदी का सम्मान

    सिडनी के एक सामुदायिक केंद्र में यह कार्यक्रम होना है। यहां जबरदस्त माहौल  है। यहां आसमान में 'वेलकम मोदी' लिखा गया है।

  • 11:28 AM

    Narendra Modi in Sydney

     ऑस्ट्रेलियाई गायक गाय सेबस्टियन ने अपने गीत 'स्टैंडिंग विद यू' की कुछ पंक्तियाँ गाईं। आज उन्होंने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। 

  • 10:46 AM

    पीएम मोदी की यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का बयान

     इस वर्ष की शुरुआत में भारत में बेहद गर्मजोशी भरे स्वागत के बाद मैं प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक ऑस्ट्रेलिया यात्रा में मेजबानी करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस विजन के लिए हमें साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।


  • 09:19 AM

    ऑस्ट्रेलियाई अखबार द ऑस्ट्रेलियन को पीएम मोदी का साक्षात्कार

    •  मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो आसानी से संतुष्ट हो जाए। मैंने देखा है कि प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीज भी ऐसे ही हैं। 
      • मुझे विश्वास है कि जब हम फिर से सिडनी में साथ होंगे तो हमें इस बात की पड़ताल का अवसर मिलेगा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं। 
      • इसके लिए हमें पूरकता के नए क्षेत्रों की पहचान करनी होगी और आपसी सहयोग को विस्तार दिया जा सकता है। 
      • बतौर दो लोकतांत्रिक देश भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुक्त, स्वतंत्र और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा हित हैं। हमारी राजनीतिक विचारधारा में एक साम्य है। 
      • दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय आपसी भरोसे के कारण ही रक्षा और सुरक्षा के मामलों में हम बेहतर सहयोग कर पा रहे हैं। हमारी नौसेनाएं संयुक्त नौसैनिक अभ्यासों में हिस्सा ले रही हैं। 
      • दोनों देश अपनी सही क्षमता का अहसास करते हुए नजदीकी रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा दें। 

  • 09:15 AM

    फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मुलाकात

     प्रधानमंत्री मोदी ने सिडनी में फोर्टेस्क्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एंड्रयू फॉरेस्ट से मुलाकात की।

  • 09:14 AM

    ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से मुलाकात

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से मुलाकात की

  • 09:13 AM

    #PMModiinAUS

     पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राइनहार्ट ने कहा, यह मीटिंग बहुत दिलचस्प थी। दोनों देशों की क्षमता बहुत बड़ी है। मोदी के नेतृत्व में 5 वर्षों से भी कम समय में अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन (यूएसडी) तक बढ़ी है और अगले 25 वर्षों में इसे 32 ट्रिलियन (यूएसडी) तक बढ़ाने की योजना है। इसलिए हाल ही में भारत में विकास बढ़ा है। ऑस्ट्रेलिया को वास्तव में भारत के साथ अपने संबंधों को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।'

  • 09:04 AM

    PM Modi foreign tour

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग की कार्यकारी अध्यक्ष गीना राइनहार्ट के साथ मुलाकात की। देखिए वीडियो

  • 09:03 AM

    PM Modi in Sydney

     दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ वार्ता करेंगे और भारतीयों के एक सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा भी लेंगे।

  • 09:02 AM

    PM Modi in AUS

    तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सिडनी (आस्ट्रेलिया) पहुंच गए। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

बड़ी खबरें
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK
Share Market
Gujarati Jagran
Election 2023 News
Horoscope
कक्षा 5वीं और 8वीं का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित, 89 हजार अतिरिक्‍त विद्यार्थी उत्‍तीर्ण
youtube