Ambikapur News: रोड सेल का 28 टन कोयला लेकर निकला ट्रक गायब
मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक एवं क्लीनर के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 11 Sep 2022 12:46:22 AM (IST)Updated Date: Sun, 11 Sep 2022 12:46:22 AM (IST)

बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। एसईसीएल की गायत्री भूमिगत खदान से रोड सेल के जरिए अंजनी स्टील प्राइवेट लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ के लिए करीब 28 टन कोयला लोड लेकर निकला ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 के गायब हो जाने के मामले में सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक एवं क्लीनर के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। उक्त आशय की रिपोर्ट ग्राम गेतरा निवासी कोयला लिफ्टर अहिबरन सिंह ने सूरजपुर कोतवाली थाना में दर्ज कराई है।
उसने बताया कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री कोयला खदान से अंजनी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ का डीओ के जरिए कोयला उठाव के लिए वह कोयला लिफ्टर नियुक्त है। पांच जुलाई को उसने ट्रक क्रमांक यूपी 65 एचटी 5283 में अंजनी स्टील प्राइवेट लिमिटेड रायगढ़ के लिए 27.980 टन कोयला लोड कराया था। जो आज पर्यंत रायगढ़ नहीं पहुंचा है। संबंधित ट्रक चालक एवं क्लीनर ने धोखाधड़ी करते हुए कोयला पार कर दिया है। ट्रक में लोड कोयले की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई गई है। उसने बताया कि लोडिंग के दौरान खनिज आनलाइन चेक करने पर उक्त ट्रक आफताब आलम निवासी बलरामपुर रामानुजगंज के नाम पर दर्ज पाई गई थी। कोयला लिफ्टर अहिबरन सिंह की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक एवं परिचालक के विरुद्ध धारा 420, 34 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।
कई शिकायतें प्रकाश में आई है-
बता दें कि एसईसीएल की कोयला खदानों से रोड सेल के जरिए संबंधित कंपनियों को कोयला भेजने के लिए लोड की जाने वाली अनेक ट्रकों के गायब होने की शिकायतें अक्सर प्रकाश में आती हैं। ऐसे अधिकांश मामलों में संबंधित थानों में शिकायत किए जाने के बावजूद अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होने से इस तरह के धोखाधड़ी की घ्ाटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। बताया जाता है कि ऐसी अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय गिरोह द्वारा ट्रकों के नंबर प्लेट बदलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कोयला खदानों से कोयला लोड कर धोखाधड़ी के कृत्य को अंजाम दिया जा रहा है।