Ambikapr News: रेलवे साइडिंग चेक पोस्ट से चोरी के मामले में तीन पकड़ाए
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दवना निवासी कमलभान सिंह लोहे का बाट बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर रामानुजनगर पुलिस ने दबिश देकर ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 18 Sep 2022 10:57:33 AM (IST)Updated Date: Sun, 18 Sep 2022 10:57:33 AM (IST)

सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। रामानुजनगर के अडाणी कंपनी रेलवे साइडिंग चेक पोस्ट के बगल में कोयला वजन करने हेतु लोहे के 50-50 किलो के दो नग बाट चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया है। घटना की रिपोर्ट चेक पोस्ट के सुरक्षा अधिकारी रमेश बघेल ने रामानुजनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दवना निवासी कमलभान सिंह लोहे का बाट बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर रामानुजनगर पुलिस ने दबिश देकर कमलभान सिंह पिता शिव सिंह उम्र 25 वर्ष को पकड़ा।
पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी राहुल द्धिवेदी एवं अशोक सिंह के साथ दो मोटर साइकिल से अडाणी रेलवे साइडिंग चेक पोस्ट पहुंचे और दो नग लोहे के बाट की चोरी की थी। पुलिस ने घटना में शामिल बाकी दोनों आरोपित राहुल द्धिवेदी 25 वर्ष निवासी रामानुजनगर व अशोक सिंह 22 वर्ष ग्राम सरईपारा रामानुजनगर को भी घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपितों की निशानदेही पर 50-50 किलो के लोहे के दो बाट एवं वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त की है।
गांजा बेचने की तलाश में घूम रहे दो युवक पकड़ाए
सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। रामानुजनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नारायणपुर में दो युवकों को गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करने के दौरान पकड़ा। युवकों से करीब एक किलो गांजा जब्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर के मार्गदर्शन में शनिवार को रामानुजनगर पुलिस की टीम ने ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी कर ग्राम बचरापोड़ी थाना खड़गवां जिला कोरिया निवासी विकास साहू पिता रामधारी साहू उम्र 23 वर्ष एवं नरेन्द्र साहू पिता जय नारायण उम्र 23 वर्ष को पकड़ा। आरोपितों के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम गांजा जब्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश , प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, मंजू सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे।