
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बुधवार की रात गश्त के दौरान पुलिस की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एसपी पास्र्ल माथुर ने एक युवक की कार को रोक ली। जांच में कार के अंदर हाकी और बेसबाल स्टिक मिले। एसपी ने युवक को थाने भेजकर वाहन को थाने लाने के निर्देश दिए। इस बीच युवक जवानों को चकमा देकर भाग निकले। इससे नाराज एसपी खुद थाने पहुंच गईं। उन्होंने कार को खोजकर लाने और युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर पुलिस युवक को पैदल ही न्यायालय तक लेकर गई। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
बीते दिनों शहर में बदमाशों की हरकतें बढ़ते जा रहे हैं। इस पर एसपी पास्र्ल माथुर ने अधिकारियों और थानेदारों की बैठक लेकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस की टीम ने निर्धारित समय के बाद खुले रहने वाली दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया। साथ ही चेकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान निगरानी बदमाशों और गुंडा बदमाशों की जांच और फरार आरोपित की धरपकड़ भी की गई। बुधवार की रात एसपी पास्र्ल माथुर राजेंद्र नगर चौक के पास जांच कर रही थी।
इसी बीच आदतन बदमाश रितेश निखारे उर्फ मैडी अपनी कार से वहां पहुंचा। एसपी के निर्देश पर जवानों ने कार की तलाशी ली। कार में हाकी और बेसबाल स्टिक देखकर एसपी ने युवक को थाने भेज दिया। इधर कार में मौजूद युवक जवानों को चकमा देकर वहां से भाग निकले। इससे नाराज एसपी सीधे सिविल लाइन थाने पहुंच गईं। उन्होंने थाने में मौजूद जवानों को वाहन खोजकर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर पुलिस गुस्र्वार की दोपहर युवक को पैदल ही थाने तक लेकर गई।
निरीक्षक और जवानों को लगाई फटकार
जांच के दौरान वाहन में हाकी स्टिक और अन्य सामान होने के बाद भी कार का चालक वहां से भाग निकला। इससे एसपी पास्र्ल माथुर नाराज हो गईं। उन्होंने सिविल लाइन थाने पहुुंचकर निरीक्षक प्रदीप आर्य और मौजूद जवानों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही वाहन नहीं मिलने पर कार्रवाई की बात कही। इसके थोड़ी ही देर बाद युवक कार लेकर थाने आ गए।