
बलौदा (नईदुनिया न्यूज)। नगर के मुख्य मार्ग में एक ही रात में तीन दुकानों के ताले टूटे। चोरों ने हजारों रूपए का समान पार कर दिया। कई दुकानों में एक साथ चोरी से लोगों में आक्रोश है। नगर में बिलासपुर कोरबा मुख्य मार्ग में हरदीबाजार चौक के पास जैन किराना एवं डेली नीड्स की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर दुकान का गल्ला उठाकर ले गया।
गल्ले में 15 सौ रुपए नकद एवं चांदी के सिक्के थे। यहीं से कुछ दूरी पर जनपद कार्यालय के सामने बिलासपुर रोड स्थित वासु स्टेशनरी का शटर तोड़कर चोर दुकान में घुसने का प्रयास किए लेकिन यहां शटर के अंदर कांच का दरवाजा भी लगा था जिसका कांच टूटकर चोरों के पैर में चुभ गया और चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। यहां उनके खून के निशान भी मिले।
इसी दुकान के सामने अग्रवाल मोबाईल रिपेयरिंग की दुकान का भी ताला तोड़कर चोरों ने रिपेयरिंग के लिए आए ग्राहकों के दर्जनों मोबाइल पार कर दिए । दुकानदार रतनदीप अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई तब थाना प्रभारी गोपाल सतपथी अपनी टीम के साथ तीनों दुकानों की जांच में पहुंचे । जांजगीर से डाग स्क्वायड बुलाया गया। डॉग सीएचसी के पीछे रामनगर मोहल्ला में जाकर भटक गया। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
इधर नगर के अंदर में बाजार की दुकानों का शटर टूटने से लोगों में जमकर आक्रोश है। लोग पुलिस की रात्रि गश्त पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि नगर में हुई अन्य दर्जनों चोरियों की तरह इस चोरी का भी पर्दाफाश नहीं हो पाएगा। लोगों ने पुलिस की कार्य शैली पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर में आए दिन चोरी की घटना हो रही है। पुलिस चोरी की घटना को रोक नही पा रही है। इसी कारण चोरो के हौसले बुलंद हैं। ज्ञात हो कि विगत कुछ माह से नगर के कई दुकानों में चोरी हो चुकी है, लेकिन चोर नहीं पकड़े गए।