Mahasamund News : ओडिशा के बरगढ़ से मध्य प्रदेश के शिवपुरी ले जा रहे 15 किलोग्राम गांजा समेत तीन गिरफ्तार
जांच में वाहन से 15 किलो गांजा जब्त किया। सूचना साइबर सेल को मिली थी, जिस पर सिंघाेडा पुलिस ने तत्परता से कार्य किया।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Wed, 07 Sep 2022 10:00:03 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Sep 2022 10:00:03 PM (IST)

महासमुंद(नईदुनिया न्यूज)। जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 15 किलो गांजा जब्त किया है। कर सवार तीन आरोपितों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। बरगढ़ (ओडिशा) के रास्ते कार सवार गांजा लेकर शिवपुरी एमपी ले जा रहे थे।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर रेहटीखोल के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी, तभी सूचना अनुसार ग्रे रंग की कार आई। जिसे रोककर तलाशी ली गई। पुलिस को देखते ही कार चालक भागने के फिराक में तेज लेकिन पुलिस ने जकड़ लिया। जांच में वाहन से 15 किलो गांजा जब्त किया। सूचना साइबर सेल को मिली थी, जिस पर सिंघाेडा पुलिस ने तत्परता से कार्य किया।
कार सवार प्रदीप रघुवंशी (28) निवासी ग्राम नगऊखेड़ी थाना साडोरा जिला अशोक नगर (मध्य प्रदेश) व विजयपाल यादव (21) निवासी न्यू बस स्टैंड अशोकनगर थाना अशोकनगर जिला अशोकनगर, रामहेत धाकड़ (52) निवासी शिवपुरी नवाब सहाब रोड हरिजन थाना के पास थाना कोतवाली शिवपुरी जिला शिवपुरी सभी मध्य प्रदेश को पकड़ा गया। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिंघोड़ा में कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सिंघोडा केशव कोशले, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रकाश नंद सनान्तन बेहरा हेमंत नायक, चंद्रमणी यादव, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, डिग्री लाल नंद, त्रिनाथ प्रधान, मनोहर साहू, जैकी प्रधान, जीवर्धन बरिहा रोहित सिदार तथा थाना सिंघोड़ा पुलिस की टीम ने कार्रवाई की।