तखतपुर(नईदुनिया न्यूज)। तखतपुर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने नायब तहसीलदार राहुल साहू के द्वारा अधिवक्ता हिरेंद्र कश्यप के साथ दुर्व्यवहार को लेकर अनुविभागीय अधिकारी महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग किया।
ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता संघ ने बताया कि अधिवक्ता राहुल साहू के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ लगतार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। 23 सितंबर को जब अधिवक्ता हिरेंद्र कश्यप एक प्रकरण में वाचक चरणदास को तीन बजे आना बताकर बिलासपुर अन्य प्रकरण के लिए गया हुआ था। बिलासपुर से वापस आने पर अधिवक्ता हिरेंद्र कश्यप जब नायब तहसीलदार के न्यायालय में जाकर प्रकरण का अवलोकन किया तो उभय पक्ष को उनुपस्थित होना लिख दिया गया था। इस पर उन्होंने नायब तहसीलदार राहुल साहू को बताया कि वे तीन बजे उपस्थित होना बताकर गए थे, तब आदेश पत्रक में अनुपस्थित क्यों लिखा गया है और यदि उभयपक्षकार अनुपस्थित थे तो प्रकरण को पैरवी में निरस्त क्यों नहीं किया गया। इस पर नायब तहसीलदार राहुल साहू के द्वारा अधिवक्ता हिरेंद्र कश्यप से दुर्व्यवहार करते हुए कहा गया कि उनसे बात मत करें और यहां से चले जाएं। नायब तहसीलदार के इस प्रकार के दुर्व्यवहार से अधिवक्ताओं में नारजगी में था परंतु इस घटना के बाद भी नायब तहसीलदार के व्यवहार में बदलाव नहीं है और वे अन्य अधिवक्ताओं के साथ भी इस प्रकार से दुर्व्यवहार करते आ रहे हैं। उन्होंने एसडीएम शर्मा को बताया कि नायब तहसीलदार के द्वारा अधिवक्ता विक्की यादव व रिखीराम बंजारे के साथ भी इसी प्रकार दुर्व्यवहारकी गई थी। लगातार अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को नायब तहसीलदार राहुल साहू के विरूद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इस पर एसडीएम महेश शर्मा ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि आगे से ऐसा नही होगा और मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विवेक पांडेय, प्रदीप तिवारी, हिरेंद्र कश्यप, रूपेश तिवारी, सत्येंद्र जायसवाल, अशोक ठाकुर, प्रदीप यादव, दुर्गा ठाकुर, पारथ सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।