
मुंगेली(नईदुनिया न्यूज)। बीआर साव उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में कार्यरत व्याख्याताओं व शिक्षकों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। इसे लेकर शिक्षकों ने कलेक्टोरेट पहुंच कर कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया।
शिक्षकों ने तीन महीने से वेतन नही मिलने की जानकारी कलेक्टर को लिखित में देते हुए इससे होने वाली परेशाानी से अवगत कराकर तीन महीने की वेतन देने की मांग किया। बीआर साव उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय मुंगेली में कार्यरत् व्याख्याताओं एवं शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पदस्थापना आदेश 16 जुलाई 2022 से पदस्था किया गया था। पदस्थापना के बाद से तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों ने कलेक्टोरेट परिसर पहुंच कर जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय और कलेक्टर राहुल देव से वेतन भुगतान करने की मांग किया । वहीं इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । परिवार की पालन पोषण ,बच्चों की शिक्षा ,बैंकों की लोन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कलेक्टर राहुल देव और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय से लिखित में मांग करते हुए उन्हें समस्या का निराकरण करने की मांग की गई । इस संबंध में कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि बहुत जल्द ही शिक्षको का वेतन भुगतान किया जाएगा।
एनपीएस के अंतिम आहरण पर रोक
मुंगेली।जिला कोषालय के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा पुराना पेंशन योजना लागू किए जाने के फलस्वरूप एक नवंबर 2004 के बाद एनपीएस के तहत नियुक्त कर्मचारियों के सेवा निवृत्ति या मृत्यु उपरांत एनपीएस के अंतिम भुगतान पर रोक लगाई गई है। इस संबंंध में उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एनपीएस के समस्त राशि आहरण कर लिए जाने पर पुराने पेंशन के तहत लाभ दिए जाते समय आने वाले कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है। ताकि पुराने पेंशन लागू करने पर पेंशनर को पुन: राशि जमा करने की स्थिति निर्मित नहीं हो।इससे बहुत सी परेशानी दूर हो जाएगी।