रायपुर। CBSE Board Exam 2023 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए गुरुवार को समय-सारिणी जारी कर दी है। 15 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं में छात्रों की सुविधा के लिए हर परीक्षा के बीच में पर्याप्त अंतराल दिया गया है, जिससे छात्र आसानी से अगले विषय की तैयारी कर सके। 10 वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की पांच अप्रैल तक चलेगी। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की सत्र 2022-23 की प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट बनाते समय बोर्ड ने जेईई की परीक्षाओं का भी ध्यान रखा है। इसलिए बोर्ड ने काफी पहले समय-सारिणी जारी कर दी है, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए प्रर्याप्त समय मिल सके।छात्रों को अब मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।परीक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होकर दोपहर डेढ़ बजेते तक चलेंगी। विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग विषयों के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिया है। छात्र इसकी मदद से समय रहते परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं। हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया है। एडमिट कार्ड जनवरी में जारी किया जा सकता है।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारिणी
कक्षा : 10
तारीख विषय
15 फरवरी पेंटिग
16 फरवरी रिटेल/सिक्योरिटी/डाटा साइंस
27 फरवरी अंग्रेजी
चार मार्च विज्ञान
छह मार्च गृह विज्ञान
नौ मार्च एलिमेंट्स आफ बिजनेस
11 मार्च संस्कृत
13 मार्च कंप्यूटर एप्लीकेशन
15 मार्च सामाजिक विज्ञान
17 मार्च हिदी
21 मार्च गणित
--------------
कक्षा : 12
तारीख विषय
15 फरवरी उद्यमिता
16 फरवरी बायोटेक्नोलाजी
20 फरवरी हिदी
21 फरवरी डाटा साइंस
22 फरवरी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
24 फरवरी अंग्रेजी
25 फरवरी मार्केटिंग
27 फरवरी मल्टीमीडिया
28 फरवरी रसायन विज्ञान
दो मार्च भूगोल
तीन मार्च योगा
छह मार्च भौतिक विज्ञान
नौ मार्च लीगल स्टडीज
11 मार्च गणित
13 मार्च शारीरिक शिक्षा
16 मार्च जीव विज्ञान
17 मार्च अर्थशास्त्र
18 मार्च पेंटिग
20 मार्च राजनीति विज्ञान
21 मार्च आइटी
23 मार्च कंप्यूटर साइंस
25 मार्च बिजनेस स्टडीज
29 मार्च इतिहास
31 मार्च अकाउंटेंसी
एक अप्रैल गृह विज्ञान
तीन अप्रैल समाज शास्त्र
चार अप्रैल संस्कृत/उर्दू
पांच अप्रैल मनोविज्ञान