
रायपुर। CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। भूपेश बघेल सरकार ने चार आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें पारुल माथुर, प्रखर पांडेय, राजेश कुकरेजा और आशुतोष सिंह शामिल हैं।
पारुल माथुर को डीआईजी छसबल सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले रायपुर एसीबी में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थीं।
चार आइपीएस अधिकारियों के तबादले
पारुल माथुर- डीआईजी, छसबल, सरगुजा
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने रिटायर्ड आएएस अफसर निरंदान दास को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने उन्हें आबकारी आयुक्त बनाया है। मालूम हो कि निरंजन दास 31 जनवरी को इसी पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्हें संविदा नियुक्ति देकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की अहम जिम्मेदारी दी गई। उन्हें विभाग का सचिव बनाया गया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार निरंजन दास को आबकारी आयुक्त के साथ नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक, स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के एमडी और वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रिटायर होने से पहले निरंजन दास के पास ये सभी विभाग की जिम्मेदारी थी।