CG Politics: सीएम बघेल ने संघ प्रमुख को दिया कौशल्य माता मंदिर व गोठान देखने का निमंत्रण
CG Politics: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कौशल्या माता मंदिर देखने का निमंत्रण दिया है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Wed, 07 Sep 2022 09:25:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Sep 2022 09:40:02 AM (IST)
रायपुर। CG Politics: राष्ट्रीय समन्वय बैठक के लिए मंगलवार को रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कौशल्या माता मंदिर, गोठान और स्वामी आत्मानंद स्कूल देखने का निमंत्रण दिया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान भागवत के दौरे को लेकर प्रश्न हुआ। इस पर बघेल ने कहा कि भागवत समेत आरएसएस और भाजपा के कई नेता आ रहे हैं, उनका स्वागत है।
बघेल ने कहा कि सुना है कि उन्हें छत्तीसगढ़िया पकवान परोसा जाएगा। यह राज्य की संस्कृति की जीत है। उन्होंने कहा कि अब तक राम के नाम पर, गाय के नाम पर आरएसएस और भाजपा केवल राजनीति करते रहे हैं, लेकिन काम नहीं करते हैं। मैं उन्हें निमंत्रण देता हूं कि कौशल्या माता के दर्शन के लिए चलें। आ रहे हैं तो गोठानों का भी जायजा ले लें। स्वामी आत्मानांद स्कूल चलें।