पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने प्रदेश सरकार पर कंसा तंज : सारे शहर का जमी बिक गयी, कब्र को भी जगह नही
बिलासपुर में कब्र को बेचने का मामला सामने आये है। इस तरह के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ...और पढ़ें
By Pramod SahuEdited By: Pramod Sahu
Publish Date: Thu, 08 Sep 2022 11:03:39 PM (IST)Updated Date: Thu, 08 Sep 2022 11:03:39 PM (IST)

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते कहा कि प्रदेश में अवैध जमीन में बिक्री को लेकर माफिया राज कायम हो गया है। अब तो हालात ऐसे हो चले है कि अब कब्रों पर भी जमीन माफियाओं की बुरी नजर है। जिस तरह से पूरे प्रदेश में अवैध जमीन के बिक्री को लेकर संगठित गिरोह काम कर रहा है।
जिसे प्रदेश सरकार का मौन समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में कब्र को बेचने का मामला सामने आये है। इस तरह के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने की दिशा में कोई कार्य नहीं रहा है और बेखौफ जमीन माफिया जमीनों पर कब्जा कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जमीन माफियाओं का आंतक इस कदर बढ़ चुका है कि नियमों के विरूध जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।
जिस के कारण एक भय का वातावरण निर्मित हो गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के जरूरतमंदों को 16 लाख आवास में देने में विफल कांग्रेस की सरकार कोई चिंता नहीं है। जिसके कारण ही केंद्रांश मिलने के बाद भी राज्य अपने हिस्सा के राशि जुटाने में ही असफल रही है।
जिसके कारण ही लाखों परिवार आवास से वंचित हो गये हैं। इसके साथ बस्तर के कांकेर जिला में एक परिवार के आवास नहीं मिलने से पांच लोगों मौत हो गयी है। इसके लिये कांग्रेस की सरकार ही जिम्मेदार है।