Raipur News : डीएमई का आदेश दरकिनार, मेडिकल कालेजों ने माह भर बाद भी नहीं दी सर्जरी और इलाज की रिपोर्ट
चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर मेडिकल कालेज और डीकेएस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा भी आपरेशन व इलाज की जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में स्वास्थ्य सचिव मेडिकल कालेजों में व्यवस्था की समीक्षा करने वाले हैं।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Thu, 15 Sep 2022 09:01:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Sep 2022 09:01:17 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश को शासकीय मेडिकल कालेजों में ही दरकिनार किया जा रहा है। माहभर पूर्व जानकारी मांगे जाने के बाद भी मेडिकल कालेजों ने डीएमई को विभागवार इलाज और सर्जरी की रिपोर्ट अब तक नहीं दी है।
आंबेडकर अस्पताल, डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समेत अन्य मेडिकल कालेजों से संबद्ध अस्पतालों में मरीजों को सर्जरी और इलाज के लिए चक्कर कटवाने की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। ड्यूटी के समय में प्राइवेट प्रैक्टिस करने, शासकीय अस्पताल में इलाज न कर निजी में रेफर करने, बार-बार तारीख देने, कई विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभागों में काम नहीं करने की शिकायतें हैं।
इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद चिकित्सा शिक्षा संचालक ने विभागवार चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा की गई सर्जरी और इलाज की रिपोर्ट मांगी थी, ताकि इसकी समीक्षा कर खामियों को दूर कर व्यवस्था बनाई जा सके। लेकिन मेडिकल कालेजों ने इसकी जानकारी ही नहीं दी है।
रायपुर मेडिकल कालेज से नहीं मिली जानकारी
चिकित्सा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर मेडिकल कालेज और डीकेएस सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा भी आपरेशन व इलाज की जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में स्वास्थ्य सचिव मेडिकल कालेजों में व्यवस्था की समीक्षा करने वाले हैं। ऐसे में डीएमई द्वारा इनसे जल्द जानकारी देने को कहा जा रहा है।
हमने मेडिकल कालेजों से विशेषज्ञों द्वारा किए जा रहे इलाज, विभागवार सर्जरी की जानकारी मांगी थी। कुछ मेडिकल कालेजों ने दिए हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट स्पष्ट नहीं है। विभागीय गंभीरता पर विचार कर मेडिकल कालेजों के डीन को जल्द रिपोर्ट भेजनी चाहिए।
डा. विष्णु दत्त, संचालक, चिकित्सा शिक्षा विभाग