Covid Help : पांच हज़ार परिवारों का मददगार बना विद्यार्थी परिषद
Bhopal Covid Help : 10 टीम बनाकर बस्तियों में करते हैं कोरोना जांच
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Thu, 20 May 2021 02:31:11 PM (IST)
Updated Date: Thu, 20 May 2021 02:31:11 PM (IST)

Bhopal Covid Help :भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते संक्रमण शहरों के चौक-चौराहों से होता हुआ अब झुग्गी-बस्तियों की तंग गलियों में पहुंच गया है। सामान्यतः बस्तियों में एक छोटे से घर में 4-8 लोग रहते हैं और गलियारे सकरे होने के कारण संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से पहुँच सकता है। बस्तियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भोपाल की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 10 दिनों से आरोग्य अभियान चला रही है।
इस अभियान के लिए परिषद कार्यकर्ताओं ने दस टीमें बनाई हैं। प्रत्येक टीम में एक डॉक्टर के साथ 8-10 कार्यकर्ता बस्तियों में घर-घर जाकर लोगों का तापमान और ऑक्सीजन जांचने के साथ ही दवा गोली की किट वितरण करते है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता सुमित शर्मा ने बताया की इस समय लोग अपनो के पास ही जाने में डर रहे है इस परिस्थिति में विधार्थी परिषद युवाओं को प्रेरणा दे रहा है छात्र नेता सुमित शर्मा और उनकी टीम ने इस कोरोना जेसी महामारी में 300 से अधिक जरूरत मंद परिवारों को राशन वितरण कर चुके हैं। विभिन्न माध्यमों से करीब 5 हज़ार परिवारों की मदद की जा चुकी है।
कई युवा भी कर रहे हैं सेवा कार्य
संत हिरदाराम नगर के युवा भी लगातार सेवा कार्य कर रहे हैं सिन्धु समाज के महासचिव भरत आसवानी, संजय आसवानी, जीतेश दीनानी, अनिल आसवानी अन्नू भाई सहित कई युवा संकट के समय लोगों को ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं यह कार्य बिना किसी शुल्क पर किया जा रहा है।