कांग्रेस ने काला दिवस मनाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
फोटो- 15
छिंदवाड़ा। भाजपा सरकार के प्रदेश में सौ दिन पूरे होने पर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के नेतृत्व में प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या कर अक्षम्य व दण्डनीय अपराध किया है। संविधान द्वारा जनता को अपने मताधिकार से सरकार बनाते व गिराने के एकमात्र अधिकार को भी छीनने का प्रयास किया है जिसका कांग्रेस घोर विरोध कर महामहिम द्वारा समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग करती है। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम को अवगत कराते हुए कहा कि जिला सहित सम्पूर्ण प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण को रोकने व जनसामान्य के समुचित उपचार में प्रदेश सरकार पूरी तरह असफल रही है। साथ ही किसानों के समक्ष उत्पन्ना खाद बीज का संकट, बढ़े बिजली के बिल और पेट्रोल-डीजल ने सम्पूर्ण सामाजिक ताना बाना छिन्ना भिन्ना कर दिया है। अन्य प्रांतों से प्रदेश में पैदल चलकर आये मजदूरों की स्थिति सर्वाधिक दयनीय है साथ ही साथ लॉकडाउन के कारण बंद हुए उद्योग धंधों के कारण बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है परंतु वर्तमान की प्रदेश सरकार इन समस्याओं पर ध्यान न देकर ट्रांसफर उद्योग व भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जो कि पूर्णतया असंवैधानिक व अमानवीय है। कांग्रेस ने प्रस्तुत ज्ञापन के द्वारा महामहिम से यह अपेक्षा की है कि सम्पूर्ण परिस्थितियों पर गौर कर जनहित में आवश्यक निर्णय लेते हुये जिला व प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाये। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस, ग्रामीण कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के सभी विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित हुए।