चीनी सामग्रियों के विरोध में बजरंग दल ने फूंका पुतला
फोटो-7 छिंदवाड़ा। चीन का विरोध अब चारों तरफ देखा जाने लगा है चीन के द्वारा हमला करने पर शहीद हुए वीर जवानों को लगातार श्रद्धांजलि देने केकार्यक्रम आयोजित हो रहे है वहीं चीनी सामान का उपयोग ना करने की शपथ लीजा रही है। शनिवार को फव्वारा चौक पर बजरंग दल ने भी चीनी सामग्रियों का विरोध करते हुए चीन का पुतला फूंका गया। इस दौरान व
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 21 Jun 2020 04:03:39 AM (IST)
Updated Date: Sun, 21 Jun 2020 04:03:39 AM (IST)
फोटो-7
छिंदवाड़ा। चीन का विरोध अब चारों तरफ देखा जाने लगा है चीन के द्वारा हमला करने पर शहीद हुए वीर जवानों को लगातार श्रद्धांजलि देने केकार्यक्रम आयोजित हो रहे है वहीं चीनी सामान का उपयोग ना करने की शपथ लीजा रही है। शनिवार को फव्वारा चौक पर बजरंग दल ने भी चीनी सामग्रियों का विरोध करते हुए चीन का पुतला फूंका गया। इस दौरान वहां मौजूद बजरंग दल केकार्यकर्ताओं ने चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करने की सभी को शपथ भीदिलाई।