चांद गया था परिवार, लॉकडाउन के दौरान सूने आवास पर चोरों का धावा
छिंदवाड़ा। जिले में चार दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन शायद यह लॉकडाउन चोरों के लिए नहीं है। देहात थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 4 सत्यम शिवम कॉलोनी में सोमवार की दोपहर चोरों ने सूने आवास पर धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम शिवम कॉलोनी निवासी राजेश मालवीय अपने ससुराल चांद गए हुए थे। प़
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 05 Aug 2020 04:03:05 AM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Aug 2020 04:03:05 AM (IST)

छिंदवाड़ा। जिले में चार दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन शायद यह लॉकडाउन चोरों के लिए नहीं है। देहात थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 4 सत्यम शिवम कॉलोनी में सोमवार की दोपहर चोरों ने सूने आवास पर धावा बोल चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम शिवम कॉलोनी निवासी राजेश मालवीय अपने ससुराल चांद गए हुए थे। पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी की घर के सामने लगा ताला टूटा हुआ है। बताया जा रहा है कि सूने आवास पर आसपास के लोगों को किसी के होने की आहट लगी तथा ताला टूटा दिखा तो हल्ला मचाया गया जिसके बाद घर के पीछे दरवाजे से चोर फरार हो गए। घटना दोहपर डेढ़ बजे की बताई जा रही है। सूचना पर देहात पुलिस व घर के लोग वहां पहुंच गए। घर के लोगों ने बताया कि चोरों ने घर का पूरा सामान बिखरा दिया तथा अलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के टूटे हुए जेवरात ले गए। देहात टीआई मोहन सिंग मर्सकोले ने बताया कि जिस स्थान पर चोरी की वारदात हुई है वह रहवासी क्षेत्र है, लेकिन ताला टूटने की आवाज किसी ने नहीं सुनी, जबकि जिस स्थान पर चोरी हुई उसके सामने भी घर है। शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।