छिंदवाड़ा। एनएसयूआई के पीजी कॉलेज अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने बताया कि नए सत्र के प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं परंतु अभी तक पिछले सत्र की छात्रवृत्ति का भी छात्रों को भुगतान नहीं किया गया है। सभी छात्रों की आगामी शिक्षा छात्रवृत्ति पर ही निभर्र करती है प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति फरवरी, मार्च माह तक परीक्षा के पूर्व ही आ जाती थी इस वर्ष नवीन सत्र के प्रवेश प्रारंभ होने पर भी छात्रवृत्ति नहीं आई। जिससे बहुत से छात्र आगे शिक्षा जारी रखने से वंछित हो गए हैं। इसी विषय को लेकर एनएसयूआई जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर एवं पीजी कॉलेज अध्यक्ष पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में छात्रवृत्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया एवं शीघ्र अतिशीघ्र छात्रों के खातों में छात्रवृत्ति भुगतान करने की मांग की। एनएसयूआई जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया की छात्रवृत्ति की मांग को लेकर पहले भी एनएसयूआई द्वारा कॉलेज प्राचार्य को आवेदन दिए गए परंतु प्राचार्य द्वारा इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। यदि शीघ्र अतिशीघ्र छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं प्रदान की जाती है तो जल्द ही छात्रों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से गगन ठाकुर, प्रतीक जावरकर, शैलेन्द्र सरेयाम, विकास शाह, सुजीत डेहरिया, अमन डेहरिया, पवन चौरिया, अतुल बिंझाडेकर आदि छात्र उपस्थित रहे।
80 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को मिले मुआवजा
फोटो 5
अतिवृष्टि से हुई क्षति को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
बिछुआ। कुछ दिनों पहले बिछुआ विकासखंड में हुई अति वर्षा से खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, लेकिन फसल क्षति सर्वे का काम आज तक चालू नहीं हो पाया है। जिसको लेकर गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बिछुआ ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार दिनेश उइके को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुई क्षति का सर्वे का कार्य तत्काल चालू कराएं एवं किसानों को 80 हजार हेक्टेयर की दर से मुआवजा राशि स्वीकृत कर प्रदाय की जाए। पूर्व सीएम कमल नाथ के कार्यकाल की तरह मक्का विक्रय का पंजीयन कराया जाए एवं किसानों की फसल मक्का का समर्थन मूल्य 1850 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जाए। उक्त मांगों पर विचार नहीं करने की स्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछुआ किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन करने हेतु बाध्य हो जाएगी। इन्हीं सब मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिछुआ में ज्ञापन सौंपा गया। । जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देश लाल धुर्वे, पृथ्वीराज सिंह ठाकुर राधेश्याम मालवीय, कैलाश मालवीय, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह दीक्षित सहित किसान बंधु उपस्थित रहे।
सबसे क्षमा, सबको क्षमा
फोटो 9
जैन युवा फेडरेशन ने मनाया क्षमावाणी महोत्सव
छिंदवाड़ा। शब्द संभाल के बोलिए, शब्द के हाथ न पाव। एक शब्द करे औषधि, एक शब्द करे घाव, विगत वर्ष भूल या प्रमादवश जाने अनजाने में हुए अपराधों के लिए मैं प्राणि मात्र के प्रति क्षमा भाव रखते हुए आपसे मन, वचन, काय से क्षमा याचना करता हूं। क्षमावाणी पर्व के दौरान इस प्रकार क्षमा मांगकर पर्व मनाया गया। क्षमावाणी महोत्सव पर अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण है। मुमुक्ष मंडल एवं फेडरेशन के सदस्यों ने ऑनलाइन माध्यम से श्री जिनेन्द्र पूजन कर पंडित राजकुमार शास्त्री का व्याख्यान सुना। जिसके बाद क्षमावाणी महोत्सव में हिस्सा लिया। मंडल के मंत्री अशोक जैन ने सभी श्रावक, श्राविकाओं को आलोचना पाठ के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम का मंगलचरण करते हुए युवा भजन गायक पंडित ऋषभकुमार शास्त्री एवं सचिन जैन ने मंगलमय मंगलाचरण कर पंचपरमेष्ठी भगवंतों को याद किया।
सभा में विद्वान पंडित रजनीभाई दोशी हिम्मतनगर, पंडित राजकुमार शास्त्री उदयपुर, पंडित अंकुर शास्त्री प्रसार भारती भोपाल ने मनुष्य जन्म की सार्थकता के साथ स्वाध्याय का महत्व बताकर छिंदवाड़ा के साधर्मी वात्सल्य एवं युवाओं के धर्म एवं सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि की सराहना करते हुए क्षमापना किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष धन्यकुमार सिंघई, महामंत्री शांतिकुमार पाटनी, कुसुमलता पाटनी, बाल ब्रह्मचारणी डॉ आरती बहन, पंविवेक जैन ने सुंदर व्याख्यान देकर क्षमापना किया और सकल समाज से आत्म कल्याण की भावना से मां जिनवाणी का स्वाध्याय करने एवं साधर्मी वात्सल्य के साथ मिलजुल कर जिन धर्म की प्रभावना करने की अपील की।