बीई में प्रवेश के लिए प्रक्रिया अगले सप्ताह से, एमबीए पर असमंजस
बीई में प्रवेश के लिए प्रक्रिया अगले सप्ताह से, एमबीए पर असमंजस-00 भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 150 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए संभावित कार्यक्रम तैयार कर लिया है। विभाग अगले सप्ताह से इन इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस बार कोरोना संक्रमण
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 16 Sep 2020 04:12:52 AM (IST)
Updated Date: Wed, 16 Sep 2020 04:12:52 AM (IST)

बीई में प्रवेश के लिए प्रक्रिया अगले सप्ताह से, एमबीए पर असमंजस-00
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 150 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए संभावित कार्यक्रम तैयार कर लिया है। विभाग अगले सप्ताह से इन इंजीनियरिंग कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण प्रवेश प्रक्रिया करीब तीन महीने की देरी से शुरू होने जा रही है, जबकि हर साल 15 अगस्त तक समाप्त हो जाती थी। वहीं एमबीए की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति है। विभाग तय नहीं कर पा रहा है कि एमबीए में प्रवेश कब से शुरू होंगे। इसकी वजह है कि अब तक प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं ही संचालित हो रही हैं। इनके नतीजे घोषित होने का बाद एमबीए में प्रवेश के लिए कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा विभाग तैयार करेगा। निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मिली मान्यता समेत राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से मिली संबद्घता के दस्तावेज विभाग में जमा कर दिये हैं। इसके साथ ही ब्रांच के अनुसार कॉलेज में स्वीकृत सीटों की संख्या के बारे में भी जानकारी दे दी है। इसी आधार पर तकनीकी शिक्षा विभाग सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित कराएगा। मेरिट सूची जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम से मिलने वाले अंकों के आधार पर जारी की जाएगी।