कोरोना संक्रमण रोकने उठाया कदम, अब रविवार को सब्जी की नहीं होगी नीलामी-0
- प्रतिदिन छह हजार क्विंटल फल-सब्जी की करोंद मंडी में होती है नीलामी
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए थोक करोंद मंडी के व्यापारियों ने कदम उठाया है। व्यापारी अब रविवार को सब्जी की नीलामी नहीं करेंगे। 27 सितंबर से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी। फलों की नीलामी पूर्व से ही रविवार को बंद है। निर्णय का उल्लंघन करने पर थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ भोपाल ने व्यापारियों को जुर्माने लगाने की चेतावनी भी दी है।
करोंद मंडी से शहर के 80 फीसद क्षेत्रों में फल और सब्जी पहुंचती है। मार्च में आलू के थोक व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद करीब दो माह मंडी बंद रही थी। वर्तमान में यहां प्रतिदिन करीब छह हजार क्विंटल फल एवं सब्जी की नीलामी होती है। फिर फुटकर विक्रेता शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर लोगों को फल-सब्जी बेचते हैं।
करोंद मंडी में इतनी आवक
मंडी में बिक्री के लिए आ रही 5000 क्विंटल सब्जी
फलों की आवक 1000 क्विंटल
350 से अधिक थोक फल-सब्जी व्यापारी
----
ग्राहकों को नहीं होगी दिक्कत
बारिश के चलते आसपास के जिलों में सब्जियों के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है। इस कारण महाराष्ट्र समेत प्रदेश के अन्य जिलों से सब्जियों की आवक हो रही है। रविवार को इसकी नीलामी नहीं की जाएगी। फुटकर विक्रेता अपने पास रखी सब्जियां ही बेच सकेंगे। इससे ग्राहकों को सब्जी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा
27 से लागू होगा नियम
- शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, इसलिए रविवार को नीलामी नहीं करने का निर्णय लिया है। 27 सितंबर से नियम लागू होगा। संक्रमण जब तक नहीं थमता, तब तक यही व्यवस्था रहेगी।
मोहम्मद नसीम खान, अध्यक्ष थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ भोपाल