फौटो 9
प्रतीक स्वरूप 6 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देते कलेक्टर सौरभ सुमन
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में प्रति लैपटॉप 25 हजार रुपये के मान से राशि अंतरित की। इस वर्चुअल कार्यक्रम को छिंदवाड़ा में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देखा और सुना गया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिले के 363 विद्यार्थियों के खाते में प्रति लैपटॉप 25 हजार रुपये के मान से 90.75 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई तथा जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान ठाकुर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े द्वारा प्रतीक स्वरूप शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र प्रतीक शेरके, सनफ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंसर के छात्र संकेत मेहत्रे, विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हर्षराज कुल्हर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिधोरा की छात्रा कुमारी गुनगुन पवार और कुमारी पूनम यादव एवं फ्लावरवेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदामेटा की छात्रा कुमारी आफरीन फातमा सिद्दकी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कांग्रेस नेता पर लगी रासुका हटाई जाए
छिंदवाड़ा। जिला महिला कांग्रेस छिंदवाड़ा की सभी महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष किरण चौधरी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उज्जैन दौरे के दौरान हेलीपैड पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हुई सीएसपी ऋतु केवरे के साथ भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसोदिया द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की गई। जिससे उक्त पुलिस अधिकारी की उंगली फैक्चर हो गई थी। इसके साथ ही उक्त भाजपा नेता द्वारा अपशब्द कहते हुए उन्हें ट्रांसफर कराने की धमकी दी गई किंतु उक्त भाजपा नेता पर शासन प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उक्त ईमानदार पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर अन्यत्र कर दिया गया । वहीं 18 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के तहसील चौरई मुख्यालय में एसडीएम के साथ घटित घटना मे बंटी पटेल पर रासुका, 307 सहित अन्य गंभीर धाराएं एवं अन्य 22 व्यक्तिों के विरुद्ध 307 सहित अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। उपरोक्त दोनों घटनाओं में शासन प्रशासन द्वारा एक सी कार्रवाई किया जाना चाहिए था, लिहाजा तहसील चौरई में हुई घटना की निष्पक्षता से जांच करवाकर बंटी पटेल पर 307 सहित रासुका और अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध 307 धारा और अन्य प्रकरण को निरस्त किया जाएगा।