छिंदवाड़ा-ढलान पर भिड़ीं दो बाइकों को ट्रैक्टर ने कुचला, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के शिवपुरी थानांतर्गत गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार झुर्रेमाल निवासी महेश चंद्रवंशी (45) अपने पिता रघुनंदन (85) को बाइक से परासिया इलाज कराने के लिए जा रहे थे। बाइक पर महेश की पत्नी ललिता (38) भी सवार थी। झुर्रे ढलान पर सामने से आ रही बाइक से मह
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 03 Jul 2020 04:10:21 AM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Jul 2020 04:10:21 AM (IST)

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के शिवपुरी थानांतर्गत गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार झुर्रेमाल निवासी महेश चंद्रवंशी (45) अपने पिता रघुनंदन (85) को बाइक से परासिया इलाज कराने के लिए जा रहे थे। बाइक पर महेश की पत्नी ललिता (38) भी सवार थी। झुर्रे ढलान पर सामने से आ रही बाइक से महेश की बाइक की टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने दोनों बाइक से गिरे चार लोगों को कुचल दिया। घटना में महेश चंद्रवंशी, उसके पिता रघुनंदन की मौत हो गई। गंभीर घायल ललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार ग्राम रावनवाड़ा खास निवासी इंद्रमोहन पिता श्याम बदन सिंह (45) की भी मौत हो गई।
डंपर की टक्कर से तीन की मौत
इधर, चौरई थानांतर्गत डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को सुबह तकरीबन 11 बजे रौंद दिया। चौरई पुलिस के अनुसार बिछुआ निवासी काशीराम पिता झगडू मालवी (45), चांद के ग्राम सालई निवासी पूजा पिता टिज्जू मालवी (15), पलटवाड़ा निवासी सूरज पिता विनोद मालवी (9) मरकावाड़ा में शादी समारोह के बाद एक ही बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।