शशि विश्वकर्मा को मिली चौरई की कमान
छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं जिसके तहत चौरई थानाप्रभारी की जिम्मेदारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा को दी गई है जो वर्तमान में अमरवाड़ा की कमान संभाल रही थी। निरीक्षक राजेंद्र सिंग मर्सकोले को जिला विशेष शाखा से थाना अमरवाड़ा, निरीक्षक मंगल सिंह धुर्वे को रक्षति केंद्र से थाना नवेगांव, उपनिरीक्षकभूपेंद्र
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 03 Aug 2020 04:12:02 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Aug 2020 04:12:02 AM (IST)
छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं जिसके तहत चौरई थानाप्रभारी की जिम्मेदारी निरीक्षक शशि विश्वकर्मा को दी गई है जो वर्तमान में अमरवाड़ा की कमान संभाल रही थी। निरीक्षक राजेंद्र सिंग मर्सकोले को जिला विशेष शाखा से थाना अमरवाड़ा, निरीक्षक मंगल सिंह धुर्वे को रक्षति केंद्र से थाना नवेगांव, उपनिरीक्षकभूपेंद्र दीवान को थाना चांद से जिला विशेष शाखा, उपनिरीक्षक दीपक डेहरिया को थाना नवेगांव से थाना चांद, उपनिरीक्षक सुंदरलाल पवार को थाना दमुआ से थाना चौरई, उप निनिरीक्षक महेंद्र भगत को थाना कुंडीपुरा से चौकी धरमटेकड़ी, उपनिरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह घोषी को चौकी धरमटेकड़ी से थाना कुंडीपुरा तथा उपनिरीक्षक नारायण सिंह चौहान को रक्षति केंद्र से थाना दमुआ पदस्थ किया गया है।