टीबी सेनेटोरियम आरओबी के कार्य में दिख रही गति, बारिश बनेगी फिर बाधा
फोटो 5
पक्की एप्रोच सड़क का भी होना है निर्माण
छिंदवाड़ा। शहर में बन रहे व्हीआईपी मार्ग टीवी सेनेटोरियम रेलवे क्रासिंग के आरओबी का निर्माण कार्य अब तक पूर्ण हो जाना था, लेकिन लगातार कार्य में कभी बजट तो कभी रेलवे अड़ंगा बना रहता है। कार्य की गति वर्तमान में बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश भी कार्य की गति को प्रभावित करेगी। नए आयुक्त के आते ही आरओबी के कार्य में गति दिखाई दे रही है। आरओबी निर्माण कंपनी ने आयुक्त के अल्टीमेटम के बाद बनाए गए 10 पिलर पर 27 गर्डरों को रखने का कार्य शुरू कर दिया है। दो बड़ी हाड्रोलिक क्रेन की मदद से इन गर्डरों को रखा जा रहा है। वर्तमान में कार्य की गति तो ठीक है लेकिन आने वाले दिनों में बारिश फिर कार्य में बाधा बन सकती है। पिलर पर गर्डर रखने का कार्य तो अंतिम स्थिति में है जिसके बाद इन गर्डरों के ऊपर सीमेंट से स्लैप डालकर सड़क बनाई जाएगी। कंपनी को आरओबी के बाजू से एप्रोच मार्ग भी बनाना है जिसके निर्माण नहीं होने से बारिश में काफी समस्या आएगी। रेलवे लाईन के ऊपर का कार्य रेलवे के इंजीनियर विभाग को करना है जिसको लेकर अभी तक रेलवे ने कार्य शुरू नहीं किया है। रेलवे निर्माण कार्य में जितनी देरी करेगा उतनी ही समस्या शहर के लोगों को आने वाली है।
- व्हीआईपी मार्ग हो जाएगा कम्पलीट
नगर निगम ने एक प्रोजक्ट के तहत बस स्टैंड से लेकर खजरी चौक व खजरी चौक से लेकर परासिया नाके तक व्हीआईपी सड़क का निर्माण किया गया है। आरओबी के कारण सड़क अधूरी थी आरओबी बनने के बाद व्हीआईपी सड़क भी कम्प्लीट कर ली जाएगी। आरओबी के ऊपर सुंदर लाईट लगाई जाएगी जो शहर की सुंदरता को और बढ़ाएगी। वर्तमान में व्हीआईपी मार्ग की स्थिति काफी दयनीय है खजरी चौक से लेकर परासिया मार्ग तक सड़क की हालत कुछ खराब हो गई है बाजू में लगाई गए पेवर ब्लॉक जमीन में धस गए है।
- निर्माण कार्य में देरी से लोग परेशान
टी.बी. सेनेटोरियम पर बनी दुकानों के दुकानदार निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही व लेटलतीफी के कारण परेशान है। कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिसके कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लंबे समय से दुकानदार इस बात की बात ननि के सामने रखते आ रहे हैं कि निर्माण कार्य पहले टी.बी सेनेटोरियम में बनी दुकानों के सामने पहले किया जाए जिससे उनकी दुकानों तक पहुंचने में किसी भी ग्राहक को समस्या ना आए।
-इनका कहना है।
टी.बी सेनेटोरियम आरओबी के कार्य में गति आई है कंपनी ने पिलर पर गर्डर को रखने के लिए पूना से क्रेन बुला ली है जिसका कार्य किया जा रहा है। आरओबी के बाजू की सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। रेलवे क्रासिंग के ऊपर का कार्य रेलवे को करना है जिसका कार्य अभी शुरु नहीं हो पाया है। कंपनी को निर्देशित किया गया है वह कार्य में तेजी लाए जिससे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके।
हिमांशु सिंह, आयुक्त, नगरनिगम छिंदवाड़ा।