ध्वज पताका से सजा शहर
फोटो 6 राम जन्मस्थल के भूमिᅠपूजन अवसर पर नगर में होगी आतिशबाजीᅠ जुन्नाारदेव। नगर के धार्मिक संगठनों द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम स्थलᅠभूमि पूजन कार्यक्रम हेतु तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर में राम जन्म भूमि के पूजन पर नगर को केसरिया ध्वज पताकाओं सेᅠसजा दिया गया है। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर विशाल धनुष रूपी प्रतिआकृति
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 03 Aug 2020 04:12:23 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Aug 2020 04:12:23 AM (IST)

फोटो 6
राम जन्मस्थल के भूमि पूजन अवसर पर नगर में होगी आतिशबाजी
जुन्नाारदेव। नगर के धार्मिक संगठनों द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम स्थल भूमि पूजन कार्यक्रम हेतु तैयारियां पूरी कर ली गई है। शहर में राम जन्म भूमि के पूजन पर नगर को केसरिया ध्वज पताकाओं से सजा दिया गया है। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर विशाल धनुष रूपी प्रतिआकृति को भी केसरिया रंग से सजा दिया गया है। सिनेमा रोड, स्टेशन रोड, मुख्य बाजार क्षेत्र, बंधा रोड सहित शहर के विभिन्ना प्रमुख मार्गों पर ध्वज पताकाओं से सुसज्जित कर दिया गया है। धार्मिक संगठन 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के लिए आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी।
एक मास्क-अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ
जुन्नाारदेव। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एक मास्क अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा समस्त नगरीय क्षेत्रों में शनिवार को उक्त अभियान का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका परिषद जुन्नाारदेव में भी प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 से 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले एक मास्क, अनेक जिंदगी जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष व पार्षदों की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। नगर पालिका में एक मास्क बैंक बनाया गया है जहां कोई भी व्यक्ति मास्क का दान कर सकता है एवं प्राप्त भी कर सकता है।