डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत
छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम घाटपरासिया में मवेशी चराने घर से निकले गांव के दो बच्चों के शव सोमवार की शाम अस्थाई डैम में मिले। गांव में रहने वाले दोनों बच्चे के बीच गहरी मित्रता थी, हमेशा दोनों को साथ देखा जाता था। जब दोनों शाम को घर नहीं पहुंचे तो उनकी पतासाजी शुरू की गई। इस दौरान अस्थाई डैम के किनारे दोनों के कपड़े
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 02 Sep 2020 04:10:37 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Sep 2020 04:10:37 AM (IST)

छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम घाटपरासिया में मवेशी चराने घर से निकले गांव के दो बच्चों के शव सोमवार की शाम अस्थाई डैम में मिले। गांव में रहने वाले दोनों बच्चे के बीच गहरी मित्रता थी, हमेशा दोनों को साथ देखा जाता था। जब दोनों शाम को घर नहीं पहुंचे तो उनकी पतासाजी शुरू की गई। इस दौरान अस्थाई डैम के किनारे दोनों के कपड़े दिखाई दिए, जिसके बाद डैम को खंगालना शुरू किया गया। कुछ देर बाद दोनों के शव डैम से पुलिस ने बरामद कर लिए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घाट परासिया निवासी नितेश पिता धारासिंग कुमरे (11) तथा अंशुल पिता अटल कुमरे (13) सोमवार की सुबह अपने घर से मवेशी चराने के लिए निकले थे प्रतिदिन वह शाम को अपने घर वापस लौट आते थे लेकिन सोमवार को शाम को जब वह दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। गांव के करीब बने अस्थाई डैम के पास दोनों बच्चों के कपड़े मिले। दोनों बच्चे मवेशी चराने के दौरान डैम में नहाने लिए उतरे इसी दौरान दोनों डूब गए। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव बाहर निकलवाए तथा पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाए। मंगलवार को बच्चोंका पीएम किया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस घटना से दोनों बच्चों के घर व गांव में शोक व्याप्त हैं।