छिंदवाड़ा। पुलिस विभाग ने पुलिस अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। जिसमें छिंदवाड़ा एसडीओपी की जिम्मेदारी सुश्री शैलजा पटवा को दी गई। सुश्री पटवा को होशंगाबाद एसडीओपी से छिंदवाड़ा एसडीओपी बनाया गया है। इसी तरह एसडीओपी अमित मेश्राम को छिंदवाड़ा से 35 वीं बटालियन मंडला, अजय बाघमारे को छिंदवाड़ा से महिला अपराध प्रकोष्ट पन्ना, शिवपुरी से सुश्री कीर्ति सिंह नरबरिया को छिंदवाड़ा महिला अपराध प्रकोष्ट, संदीप बागरे को सिवनी से 8 वीं बटालियन छिंदवाड़ा में पदस्थ किया गया है।
-----------------------
व्यापारिक संगठनों का बंद समर्थन है जारी
तीसरे दिन कहीं खुली तो कहीं बंद रही दुकानें, 13 से 20 सितंबर तक बंद किया है ऐलान
छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण शहर के कई व्यापारिक संगठनों ने 13 से 20 सितंबर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। बंद के तीसरे दिन भी व्यापारियों ने बंद का समर्थन जारी रखा। स्वेच्छा से बंद अव्हान के तीसरे दिन गांधीगंज व शनिचरा बाजार पूर्णतः बंद रहा। शहर में कई स्थानों पर बंद तो कहीं पर व्यापारिक संस्थान खुले रहे। जिन संगठनों ने बैठक कर बंद का प्रस्ताव पास किया उन संगठनों की दुकानें तो पूर्णतः बंद रही। कोरोना संक्रमण दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे है मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। गांधीगंज व शनिचरा बाजार के समस्त व्यापारियों ने मतदान कर 13 से 20 सितंबर तक अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया था जिसका असर रविवार से देखने को मिल रहा है। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ, गांधीगंज व्यापारी मंडल, सराफा व्यवसायी संघ, रिटेल किराना संघ, कपड़ा व्यवसायी संघ, ऑइल मिल एसोसिएशन,
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, शनिचरा बाजार दुर्गा उत्सव समिति, मोबाइल एसोसिएशन समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों की दुकानें बंद रही।