फोटो 12
किचन की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर, तिजोरी से पांच तोला सोना चुराया
सौंसर। नगर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। बीती रात मोहगांव रोड स्थित नगर की ज्योतिबा फुले कॉलोनी में चोरों ने किचन की खिड़की की ग्रिल काटकर घर के अंदर प्रवेश किया और आलमारी के लॉकर में रखे नकद 20 हजार रुपये और 5 तोला सोना चोरी कर लिया। पीड़ित परिवार ने वारदात की शिकायत सौंसर थाने में की है। मकान मालिक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की रात परिवार में पत्नी, बच्चे घर में सो गए थे। चोरों ने किचन की खिड़की की ग्रिल काटकर घर के अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी हुई अलमारी को तोड़कर लॉकर में रखी नकद राशि , दो सोने के सिक्के, एक मंगलसूत्र, एक सोने का हार, एक पायल, ऐसे लगभग 5 तोला सोना सहित अन्य सामान चुरा लिया। जिसकी कीमत 2 लाख 70 हजार बताई जा रही है। चोरों चोरी के बाद बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया था। सुबह जब घर के लोग उठे तो उन्हें चोरी की वारदात की जानकारी मिली। नगर में हो रही लगातार चोरियों को देखते हुए नगर वासियों के द्वारा पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण कायम कर मामले की जांच शुरू की है। गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर ही चोरी की अलग अलग वारदात हुई है। वार्ड नंबर 11 से दो मोटर साइकिल के बाद मोहगांव चौक पर बने सेंट्रल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करते हुए रकम निकालने का प्रयास किया था। हालांकि चोरों को एटीएम से नोट निकालने और चोरी करने में सफलता प्राप्त नहीं हुई थी।
--
संबल योजना में 42 हितग्राहियों को बांटे 94 लाख रुपये
छूटे हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे पत्राचारः विधायक
सौंसर। बुधवार को जनपद पंचायत सभाकक्ष में संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत 42 हितग्राहियों को एक कार्यक्रम में राशि का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण देखा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय चौरे, पूर्व राज्य मंत्री नाना मोहोड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष पल्लवी भूते, प्रभारी सीईओ आईपी ढाकरे, जनपद पंचायत सदस्य संदीप भकने, संबल योजना प्रभारी सुधाकर किनकर, जपं सदस्य पूजा इंगले, लीलाबाई बोबड़े मौजूद रहीं। जनपद सीईओ घनश्याम डेहरिया ने बताया कि 42 हितग्राहियों को 94 लाख रुपये का वितरण किया गया है। विधायक विजय चोरे ने कहा कि संबल योजना के माध्यम से जिनके यहां आकस्मिक हादसा हुआ है, उन पंजीकृत सदस्यों को दो से तीन लाख और हादसे में जिन लोगों की दुर्घटना हुई, उनके परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में 4 लाख की राशि वितरित की जा रही है। जो हितग्राही छूट गए हैं, उसके लिए मुख्यमंत्री से पत्राचार किया जाएगा।
पूर्व राज्यमंत्री नाना मोहोड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबल योजना के माध्यम से निरंतर क्षेत्र के जिन लोगों की दुर्घटना में या आकस्मिक निधन हुआ है, उनको संबल योजना के माध्यम से आर्थिक सहयोग के रूप में राशि पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ताकि उनके परिवार का पालन पोषण और जीवन स्तर सुधर सके।