एक करोड़ 60 हजार रुपये की ऋण राशि खाते में आई
योजना से एक हजार 6 हितग्राही हुए लाभान्वित फोटो 6 कलेक्टर सौरभ सुमन ने हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप राशि के चेक दिए छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेंडर) योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को ऋण राशि वितरित
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 25 Sep 2020 04:02:46 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Sep 2020 04:02:46 AM (IST)

योजना से एक हजार 6 हितग्राही हुए लाभान्वित
फोटो 6
कलेक्टर सौरभ सुमन ने हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप राशि के चेक दिए
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेंडर) योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को ऋण राशि वितरित करने के साथ ही उनसे संवाद किया। जिले में इस कार्यक्रम को एनआइसी के माध्यम से वेब कास्टिंग द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देखा और सुना गाया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिले में एक हजार 6 स्ट्रीट वेंडर हितग्राहियों के खाते में एक करोड़ 60 हजार रुपये की ऋण राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में प्रतीकस्वरूप 7 स्ट्रीट वेंडर हितग्राहियों को 70 हजार रुपये की ऋण राशि वितरित की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान ठाकुर, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश द्वारा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर हितग्राही सुमन अहिरवार, सविता विश्वकर्मा व सोनू विश्वकर्मा को 10-10 हजार रुपये के ऋण राशि के चेक वितरित किए गए। योजना के तहत विकासखंड चौरई के 159 हितग्राहियों को 15.90 लाख रुपये का ऋण वितरित करने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक और 387 प्रकरणों में 38.70 लाख रुपये का ऋण वितरित करने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैतूल के क्षेत्रीय प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।