सेकंड लीड
पूछताछ में मुख्य सरगना जहीर अब्बास ने खरगौन के मंडलेश्वर में वारदात करना कबूला
अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क करने में जुटी कोतवाली पुलिस
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पुलिस को देश के कई राज्यों की वांटेड ईरानी गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए आठ आरोपितों ने देश के कई राज्यों में लूट व धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बाद से स्थानीय पुलिस को इन आरोपितों की लंबे समय से तलाश है। कई राज्यों में इन आरोपितों पर मामला दर्ज है, जिसके बाद से यह फरार हैं। कोतवाली पुलिस अन्य राज्यों से संपर्क कर आरोपितों की जानकारी साझा कर रही है। मुख्य सरगना जहीर अब्बास व उसके एक साथी हसन को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया था, जिनसे पूछताछ में यह भी जानकारी निकल कर आई है कि इस गैंग ने मप्र के खरगौन जिले के मंडलेश्वर में भी किसी वारदात को अंजाम दिया था तथा वहां से फरार हो गए थे। जल्द ही इस ईरानी गैंग से पूछताछ के लिए अन्य जिले व प्रदेश की टीम पूछताछ के लिए आ सकती हैं। तीन वर्ष पूर्व पड़ोसी जिला सिवनी में भी इस गैंग ने वारदात को अंजाम दिया था, इस मामले में भी सिवनी पुलिस पूछताछ करने आ सकती है।
इसी गैंग ने सिवनी से उड़ाया था पांच किलो सोना
तीन अप्रैल 2017 को सिवनी के नेहरू मार्ग पर सराफा व्यापारियों के पास रखा सोने से भरा बैग गायब करने में इसी ईरानी गैंग का हाथ था। तीन अप्रैल 2017 को सुरेश गुप्ता नाम का सराफा व्यापारी अपने कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश से सोने-चांदी के जेवर बेचने सिवनी आया था। व्यापारी सुरेश गुप्ता बाजार गए हुए थे जिन्होंने अपने कर्मचारी राजेंद्र प्रसाद को फोन लगाकर कमरे में रखे बैग को लेकर आने के लिए कहा था। जब राजेंद्र प्रसाद बैग लेकर आ रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने शुभम लॉज के सामने बैग गायब कर दिया। बैग में पांच किलो सोना तथा चांदी का सामान था। इस मामले की शिकायत सिवनी कोतवाली में की गई थी तथा धारा 419,420 का मामला कायम किया गया था। आरोपितों की तलाश में पुलिस महाराष्ट्र के परली पहुंची, जहां पर एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने ईरानी गैंग के मुख्य सरगना जहीर अब्बास के घर से दो किलो सोना बरामद किया था। सिवनी पुलिस भी जल्द ईरानी गैंग के आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
- इनका कहना है।
ईरानी गैग के दो आरोपितों जहीर अब्बास तथा हसन अली को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में इन आरोपितों ने बताया कि उनकी गैंग ने जिला खरगौन के मंडलेश्वर में भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। छिंदवाड़ा पुलिस अन्य प्रदेशों की पुलिस के संपर्क में है तथा आरोपितों के बारे में जानकारी शेयर कर रही हैं। अन्य जिलों व प्रदेश की पुलिस इस गैंग से पूछताछ करेगी।
मनीषराज भदौरिया, टीआइ, कोतवाली, छिंदवाड़ा।