बंद खदान के कोल स्टाक में लगी आग
फोटो 18 पानी गिरने से तेज हुआ धुआं, लोग परेशान परासिया। रावनवाड़ा दीघावानी की बंद पड़ी तीन नंबर कोयला खदान के स्टाक में लगी आग शुक्रवार को हानिकारक गैस में बदल गई। खदान बंद होने के बाद यहां कम गुणवत्ता का कोयला और शैल बिखरा पड़ा है। बीते दिनों यहां लोगों की लापरवाही से आग लग गई थी। पानी गिरने से धुआं तेजी से उठने लगा, सफे
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 13 Jun 2020 04:14:22 AM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Jun 2020 04:14:22 AM (IST)
फोटो 18
पानी गिरने से तेज हुआ धुआं, लोग परेशान
परासिया। रावनवाड़ा दीघावानी की बंद पड़ी तीन नंबर कोयला खदान के स्टाक में लगी आग शुक्रवार को हानिकारक गैस में बदल गई। खदान बंद होने के बाद यहां कम गुणवत्ता का कोयला और शैल बिखरा पड़ा है। बीते दिनों यहां लोगों की लापरवाही से आग लग गई थी। पानी गिरने से धुआं तेजी से उठने लगा, सफेद धुएं के बादल चारों ओर दिखाई देने लगे। गंध इतनी तीखी थी कि लोग परेशान हो उठे। ईंट के भटटे की तरह गंध यहां से उठ रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों क्षेत्र की जनपद सदस्य रंजना कोटार्य ने वेकोलि प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर बंद खदान से उठने वाले धुएं की शिकायत की थी, लेकिन वेकोलि प्रबंधन ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। जिससे धुआं बढ़ा और नागरिकों की मुश्किलें भी बढ़ गई। रंजना कोटार्य ने कहा कि बंद खदान से उठने वाला धुआं नागरिकों के लिए परेशानी का सवब बनते जा रहा है।