जिले के सभी भाजपा मंडलों में होगा कार्यक्रम
छिंदवाड़ा। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री के रूप में चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर, लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने किया है। इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देशानुसार रविवार को दोपहर 12 बजे जिले के सभी मंडलों में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला दहन किया जाएगा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने बताया कि जिले एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा नगर मंडल में रविवार सुबह 11.30 बजे भाजपा कार्यालय में एकत्र होकर रैली के माध्यम से फव्वारा चौक पहुंचकर कमल नाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जाएगा।
तीन दिनों के भीतर जिला स्तरीय समिति को दें प्रकरण
वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत निरस्त दावों की समीक्षा
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत निरस्त दावों के पुनः परीक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्ना हुई। उन्होंने बैठक में निरस्त दावों के पुनः परीक्षण की पूरी प्रक्रिया और संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों से सभी संबंधित अधिकारियों को पुनः अवगत कराते हुए उन्हें आ रही समस्याओं का समाधान भी किया। कलेक्टर ने अनुसूचित जनजातियों से संबंधित वनाधिकार दावों के निरस्त प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ 3 दिन के अंदर करते हुए प्रकरण जिला स्तरीय समिति को प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान वनमंडलाधिकारी पश्चिम वन मंडल आलोक पाठक, वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल साहिल गर्ग व अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम सहित राजस्व एवं वन के सभी अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे।