दमुआ। शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार नावरे के मुताबिक महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस तथा महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में जागरुकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पूरे पखवाड़े में बुजुर्गों के हित के लिए सेवा व जागरुकता कार्य (विश्व एल्जाइमर दिवस), महाविद्यालय परिसर का विकास, गोद ग्राम में स्वच्छता जागरुकता अभियान, प्लास्टिक से मुक्त संस्थाओं का प्रबंधन, विविध बस्तियों में पोषण आहार संबंधी जागरूकता, नशा मुक्ति हेतु जागरूकता, रेड रिबन क्लब के माध्यम से रक्तदान शिविर आदि के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सुविधानुसार किया जाएगा।
वाशरी रेलवे ट्रेक से मांडई तक नहीं बन सकी सड़क
दमुआ। ब्रजपुरा और मांडई गांव के ग्रामीण कच्चे मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। महज 3 किमी का कच्चा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मांडई के रहवासी मुकेश, मनेश, सहदेव यदुवंशी और अर्जुन नामदेव का कहना है कि पंचायत के इन चार गावों के लिए यह सबसे सीधा और आसान रास्ता है। अक्सर लोग इसी 3 किमी कच्चे रास्ते का उपयोग दमुआ आने और जाने के लिए करते हैं। गर्मियों और ठंड के मौसम में लोगों को रास्ता तकलीफ़ नहीं देता, लेकिन बरसात शुरू होते ही ग्रामीणों की मुसीबत शुरू हो जाती है। रहवासियों ने बताया सबसे ज्यादा तकलीफ इस रास्ते का उपयोग कर स्कूल पहुंचने वाले बच्चों और बीमार को चिकित्सक तक लाने ले जाने वाले उनके परिजनों को होती है।
ग्राम सरपंच ज्योति माहूलाल वरटे बताती है कि इस मार्ग के निर्माण को लेकर ग्राम सभा के माध्यम से एक जिला पंचायत सदस्य, तीन विधायक सहित प्रधानमंत्री तक बात रखी गयी लेकिन आज तक कहीं से पहल नहीं हो सकी ।