जुन्नाारदेव और रामबाग का क्षेत्र 21 दिन बाद कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा
छिंदवाड़ा। दिल्ली से अपनी साली की शादी में शामिल होने आए सीआईएसएफ जवान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जुन्नाारदेव के एकता कालोनी और छिंदवाड़ा के रामबाग क्षेत्र को करीब 21 दिन पहले प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया था। इधर कुछ दिन पहले जवान की रिपोर्ट निगेटिव आने और उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को प्रशासनिक अधिक
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 17 Jun 2020 04:15:24 AM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Jun 2020 04:15:24 AM (IST)

छिंदवाड़ा। दिल्ली से अपनी साली की शादी में शामिल होने आए सीआईएसएफ जवान कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जुन्नाारदेव के एकता कालोनी और छिंदवाड़ा के रामबाग क्षेत्र को करीब 21 दिन पहले प्रशासन ने कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया था। इधर कुछ दिन पहले जवान की रिपोर्ट निगेटिव आने और उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी ने इन दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
दिल्ली में सीआईएसएफ में पदस्थ जवान अपनी साली की शादी में करीब 25 दिन पहले अपने घर जुन्नाारदेव की एकता कालोनी में आया था। एकता कालोनी में रहने वाले माता-पिता सहित अन्य परिजनों के साथ जवान अपनी साली के घर रामबाग आ गया था। इस बीच तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी तबीयत खराब होने पर सैंपल की जांच करवाए जाने के बाद जवान कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके बाद तत्काल ही प्रशासनिक अधिकारियों ने जुन्नाारदेव की एकता कालोनी और रामबाग का शहरी स्वास्थ्य केंद्र वाली गली को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया था। करीब 21 दिन तक दोनों क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया रहे। लेकिन मंगलवार को कलेक्टर सौरभ सुमन ने इन दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।