छिंदवाड़ा। कोल इंडिया सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ समिति द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पेंशन रिवीजन का प्रकरण चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, जो अन्तिम निर्णय की ओर है। इसी तारतम्य में कोरोना महामारी फैलने के कारण अगली पेशी 10 अगस्त को होगी, साथ ही छिंदवाड़ा शाखा द्वारा मासिक बैठक जिले में धारा 144 लागू होने के कारण नहीं हो पा रही है, अतः सभी पदाधिकारी एवं पेंशनर्स साथियों से आग्रह है कि फंड एवं पेंशन से संबंधित समस्या के लिए संबंधित पेंशनर्स के आवेदन के साथ शाखा छिंदवाड़ा में संबंधित दस्तावेज जमा करें ताकि उनकी समस्याओं का निदान किया जा सके।
जिला उपाध्यक्ष मप्र शिक्षक संघ का आनलाइन अभ्यास वर्ग संपन्ना
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा चार सत्रों में शिक्षक अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री देवकृष्ण व्यास का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रांतीय सचिव अखिलेश मेहता ने चारों सत्रों में रहकर सभी को मार्गदर्शन दिया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के मध्य प्रांत के संगठन मंत्री किशनलाल नाकड़ा, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती ममता राठौर, डॉ. अमरसिंह प्राध्यापक एवं जिला संयोजक म.प्र. शिक्षक संघ जिला छिंदवाड़ा, संभागाध्यक्ष असीम गौतम, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज आरपुरे, जिला कोषाध्यक्ष शशि कुमार तिवारी, जिला संगठन मंत्री प्रमोद कुमार चौबे, संभागीय उपाध्यक्ष विजय शुक्ला, अनिल केचे, सदाशिव तीतरे, परेश वर्मा, कमलेश विश्वकर्मा एवं जिलाध्यक्ष नन्द कुमार शुक्ला ने मार्गदर्शन दिया। आभार प्रदर्शन क्रमशः संजय नागदवने, व्ही.एस. डबली ने किया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ का प्रदेश में छिंदवाड़ा प्रथम रहा जिसने अपने जिले में आन लाईन अभ्यास वर्ग किया। पिछले वर्ष भी जिला अभ्यास वर्ग रघुवंशी लॉन में संपन्ना हुआ था।