रहवासियों ने लगाया लापरवाही और भेदभाव का आरोप
दलदल में तब्दील हुई सड़क फोटो 9 दमुआ। वार्ड नं. 9 में दलदल में फंस गया कामगारों का वाहन दमुआ। स्थानीय नागरिकों ने मौजूदा कांग्रेसनीत नगर पालिका परिषद पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर 9 में बाशिंदों की सहूलियतों के कई कार्य इसलिए नहीं हो रहे हैं क्योंकि यह वार्ड अमूमन उनका समर्थक नहीं समझा जाता है जो अभी सत्तासीन है
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 05 Sep 2020 04:06:54 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Sep 2020 04:06:54 AM (IST)

दलदल में तब्दील हुई सड़क
फोटो 9
दमुआ। वार्ड नं. 9 में दलदल में फंस गया कामगारों का वाहन
दमुआ। स्थानीय नागरिकों ने मौजूदा कांग्रेसनीत नगर पालिका परिषद पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर 9 में बाशिंदों की सहूलियतों के कई कार्य इसलिए नहीं हो रहे हैं क्योंकि यह वार्ड अमूमन उनका समर्थक नहीं समझा जाता है जो अभी सत्तासीन है। क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र में आधी अधूरी छूटी सड़क निर्माण का उदाहरण देकर कहा कि शहर में भाजपा की पिछली परिषद के समय में ही वार्ड नं. 9 की प्रस्तावित मुख्य सड़क का निर्माण कांग्रेस समर्थित परिषद के कार्यकाल में आज तक अधूरा है। वहीं कांग्रेसनीत परिषद के मुखिया नपाध्यक्ष सुभाष गुलबाके ने वार्डवासियों के आरोपों को सिरे से नकारते हुए हुए बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि परिषद सारे शहर के हितों के लिए काम कर रही है और इस वार्ड में भी अधूरा छूटा हुआ सड़क निर्माण किया जाएगा। दरअसल बीती रिकार्ड बारिश में वार्ड में अधूरे सड़क को बारिश में छोड़ा गया। अधूरा काम दलदल में तब्दील हो गया।जिसमें वेकोलि कामगारों को लाने ले जाने वाला वाहन फंस गया। वार्ड वासियों का आरोप है कि कांग्रेसनीत इस परिषद ने इसे भेदभाव के चलते नहीं बनाया।
इनका कहना है
परिषद शहर की भलाई के लिए काम कर रही है। इस वार्ड में भी सड़क निर्माण संबंधी प्रस्ताव लिया गया है। तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। जल्दी ही अधूरी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
सुभाष गुलबांके, नपाध्यक्ष दमुआ