बुधनी के जंगल में पिकअप पलटी, एक की मौत
भीलवाढाना धाऊ के एक मजदूर की मौत दमुआ। रोजगार के लिए गांव छोड़कर शहर जाने वाले मजदूरों में से एक युवा मजदूर सुमरलाल पिता भुता (25) की सड़क हादसे में मौत हो गई। होशंगाबाद जिले में बुधनी के जंगल में पिकअप वाहन के पलटने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल मजदूर मुन्नाा पिता झामसिंग का भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 05 Sep 2020 04:05:57 AM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Sep 2020 04:05:57 AM (IST)

भीलवाढाना धाऊ के एक मजदूर की मौत
दमुआ। रोजगार के लिए गांव छोड़कर शहर जाने वाले मजदूरों में से एक युवा मजदूर सुमरलाल पिता भुता (25) की सड़क हादसे में मौत हो गई। होशंगाबाद जिले में बुधनी के जंगल में पिकअप वाहन के पलटने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल मजदूर मुन्नाा पिता झामसिंग का भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।गुरुवार हादसे के बाद मृतक युवा मजदूर का शव गुरुवार देर रात उसके पैतृक गांव भिलवा ढाना ग्राम धाऊ लाया गया। जहां आदिवासी संस्कृति के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बारे में गांव वालों तथा चिकटबर्री पंचायत के सरपंच पति प्यारेलाल बोसम से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार के लिए मजदूरों को लेकर भोपाल जाने वाला पिकअप वाहन बुधवार रात धाऊ ग्राम के भिलवाढ़ाना पहुंचा था। इसी गांव के सुमरलाल ने ठेकेदार के लिए लगभग आठ मजदूरों की व्यवस्था की थी। इन आठ मजदूरों को लेकर पिकअप वाहन बुधवार रात ही भोपाल के लिए निकल पड़ा था। तड़के वाहन जब बुधनी के जंगल भरे घाट से गुजर रहा था चालक की लापरवाही से पलटकर हादसे का शिकार हो गया ।जिसमें युवा सुमरसिंग पिता भूता की मौत हो गई। मुन्नाा पिता झामसिंग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में महिला माजूबाई के सिर में, मेहताप धुर्वे के हाथ चेहरे पर चोट आई वहीं एक महिला के हाथ टूटने की भी खबर है।