रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
दमुआ। दमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल रही अवैध रेत परिवहन की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व मे गठित टीम ने रामपुर चऊमऊ के तवा नदी घाट पर संयुक्त रूप से दबिश दी और मौक़े पर दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध रेत खनन, परिवहन करते धर दबोचा। टीआई सुमेरसिंह जगेत ने
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 13 Jun 2020 04:14:09 AM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Jun 2020 04:14:09 AM (IST)
दमुआ। दमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल रही अवैध रेत परिवहन की सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के नेतृत्व मे गठित टीम ने रामपुर चऊमऊ के तवा नदी घाट पर संयुक्त रूप से दबिश दी और मौक़े पर दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध रेत खनन, परिवहन करते धर दबोचा। टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया वाहन मालिक श्याम लाल पिता झोलू दर्शमा 26 वर्ष चउमउ स्वराज नीला सफेद रंग का ट्रैक्टर एमपी 28 ऐसी 7465 वाहन चालक शुकदेव पिता लखन बैठे उम्र 31 वर्ष , चउमउ स्वराज नीला सफेद रंग का एमपी 48 ए 1209 का अवैध रूप से रेत परिवहन करते मिलने पर जप्त किए गए। जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर को भेजा जाएगा। कार्यवाही टीम में कांस्टेबल युवराज, रवि, संदीप एवं पटवारी रुपेश की महत्वपूर्ण भूमिका रहीे।